गाजियाबाद के एक मकान में भीषण आग, दो बच्चों सहित पांच लोग जिंदा जले; दो को बचाया
Ghaziabad Fire Incident
Ghaziabad Fire Incident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक घर में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. एडिशनल पुलिस आयुक्त दिनेश ने कहा कि एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जिसके बाद वह ऊपरी मंजिल तक फैल गई. इस वजह से पहली और दूसरी मंजिल पर भी लोग घायल हो गए. इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है और उनकी पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण जांच के बाद पता चलेगा.
आग लगने से पांच लोगों की मौत
दरअसल जिले के लोनी थाना क्षेत्र के बहेटा में एक घर में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है. इस अग्निकांड के दौरान घर में कुल सात लोग मौजूद थे, वहीं एक बच्चे और महिला को बचा लिया गया. हालांकि महिला झुलस गई है. वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
मामले की जांच जारी
जानकारी के मुताबिक बेहटा हाजीपुर में इश्तियाक (70) अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार रात जब आग लगी तो इश्तियाक और उनका दूसरा बेटा सारिक बाहर थे, जबति बाकी लोग घर पर थे. वहीं देर रात ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने से पहली और दूसरी मंजिल पर लोग फंस गए.
दो लोग घायल
एडिशनल पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दिनेश कुमार ने बताया कि देर रात मकान में आग लगने की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि एक बच्चे और महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.