अमरोहा में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्‍कर में पांच की मौत, एक बाइक पर सवार थे छह लोग
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

अमरोहा में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्‍कर में पांच की मौत, एक बाइक पर सवार थे छह लोग

अमरोहा में भीषण सड़क हादसा

अमरोहा में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्‍कर में पांच की मौत, एक बाइक पर सवार थे छह लोग

अमरोहा में अलीगढ़ मार्ग पर सोमवार की शाम दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई तीन गंभीर घायल हो गए। मृतकों में छह वर्षीय बच्ची समेत एक ही परिवार के चार लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। गंभीर घायलों को मेरठ रेफर किया गया है।

आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा निवासी चंद्रपाल के बेटे चमन सिंह की बारात सोमवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लीपुर मिलक आई थी। बारात में खाना खाने के बाद गुरैठा निवासी सतपाल व उसका भाई नरेश पुत्रगण रघुवीर खड़गवंशी अपने चचेरे भाई फूल सिंह पुत्र प्यारे, रिश्तेदार विजेंद्र और उसकी छह वर्षीय बेटी छवि तथा सतपाल के सात वर्षीय बेटे लवकुश एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। सोमवार देर शाम जैसे ही उनकी बाइक अलीगढ़ मार्ग पर आदमपुर क्षेत्र में बनखंडी देवी चामुंडा मंदिर के पास पहुंची तो सामने से आ रही तेज गति दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर हसनपुर के मोहल्ला काला शहीद निवासी आकाश पुत्र राजेंद्र और कपिल सवार थे। दोनों गंवा से लौट रहे थे। 

हादसे में सतपाल (25), नरेश (35), फूल सिंह (55) और छवि (छह वर्ष) समेत दूसरी बाइक पर सवार आकाश (26 वर्ष) की मौत हो गई। विजेंद्र, लवकुश और कपिल को गंभीर हालत में रहरा सीएचसी से मेरठ रेफर किया गया। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर अफरा-तफरी का आलम रहा। मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। एएसपी सीपी शुक्ला ने हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि की। बताया कि मृतकों में चार लोग एक ही परिवार से संबंधित हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों को कब्जे में लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।