उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना, एक युवती का हुआ 6 दिनों तक गैंग रेप

varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक दिल दहला देने वाले मामला सामने आया है। इस मामले ने झकझोर कर रख दिया है। यहां 19 साल युवती के संग सात दिनों तक 23 युवकों ने गैंगरेप किया। युवती को नशा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर हैवानियत की गई।
कब हुई थी यह घटना
29 मार्च को युवती अपनी दोस्त के घर से लौट रही थी, रास्ते में एक युवक उसे झांसा देकर कैफे में ले गया। यहां रातभर उसका शोषण किया। अगले दिन आरोपी युवक ने युवती को कई अन्य लोगों के हवाले कर दिया गया। दरअसल, खजुरी इलाके की 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य आरोपों में उसकी मां की तहरीर के आधार पर सोमवार की सुबह लालपुर पांडेयपुर थाने में 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने देर रात तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया।
हाइवे पर हुई यह घटना
30 मार्च को उनकी बेटी को बाइक सवार समीर और उसका दोस्त मिला। दोनों उनकी बेटी को हाईवे पर ले गए। हाईवे पर दोनों ने उनकी बेटी के साथ बाइक पर ही गलत हरकत की और फिर उसे नदेसर लाकर छोड़ दिया। 31 मार्च को उनकी बेटी से आयुष अपने पांच दोस्तों सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर के साथ मिला। सभी उनकी बेटी को अनमोल के मलदहिया, सिगरा स्थित कंटिनेंटल कैफे लेकर गए। वहां उन सभी ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ पिलाया। बेटी को चक्कर आने लगा, फिर सब उसे कैफे के ही एक कमरे में ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया।