देश की बेटी फोगाट के साथ हुआ बहुत बड़ा अन्याय- पुनिया
Vinesh Phogat Disqualified
साजिश के तहत फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया, जांच हो
फतेहाबाद, 07 अगस्त: Vinesh Phogat Disqualified: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनीत पुनिया ने कहा कि ओलंपिक में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देश की बेटी के साथ बड़ा अन्याय हुआ है। केंद्र सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ इस ग़लत निर्णय को मजबूती से चुनौती देकर देश की बेटी को न्याय दिलाए।
यहां जारी बयान में डॉ. विनीत पुनिया ने कहा कि पहले कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने देश की विश्व चैंपियन बेटी को प्रताड़ित किया। फिर जंतर मंतर पर अत्याचार हुआ। मगर विनेश फोगाट ने फिर भी कभी साहस, शौर्य व धैर्य नहीं गंवाया। पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट ने तमाम चुनौतियों से जूझते हुए, सिस्टम से लड़ते हुए अपनी मेहनत और लगन के बल पर ओलंपिक में विश्व की अजेय पहलवान और दो चैंपियन पहलवानों को हराया। मगर आज उन सब मुक़ाबलों के बाद विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया।
डॉ. पुनिया ने कहा कि देश की काबिल बेटी के इस तरह से अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। जब वे फाइनल मुकाबले में पहुंची तब तक तो वो ओवरवेट नहीं थी, लेकिन सेमीफाइनल में जीतने के बाद उन्हें उनके रजत पदक से वंचित किया जाना उनके साथ सरासर अन्याय है। ऐसा लगता है कि भारतीय ओलंपिक संघ और कुश्ती संघ अपने दायित्वों को सही तरीके से निभाने में पूरी तरह से विफल रहा है। इस पूरे मामले में बड़े षड्यंत्र की बू आ रही है।
डॉ. पुनिया ने कहा कि इस मुश्किल समय में सभी देशवासी विनेश फोगाट के साथ खड़े हैं। बेशक साजिश कर फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है, मगर देश के लिए वो ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर हैं।
डॉ. पुनिया ने कहा कि फोगाट जिस दौर से गुजर रही होंगी, वह बेहद भयावह और दुखद है। सरकार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को अपील करने और देश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए।