भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में विश्व शांति संदेश हेतु मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन
Grand Marathon Race was Organized
Grand Marathon Race was Organized: भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक -7 के रेवाड़ी शहर में स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, नसियां जी प्रांगण में बुधवार, 2 अक्टूबर को प्रात: 7:00 बजे से भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में भगवान महावीर के पंचशील सिद्धान्त- अहिंसा, सत्य, अचौर्य, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह एवं उनके संदेश 'जियो और जीने दो' को समूचे जन मानस के कल्याण एवं आत्मसात हेतु विश्व शांति मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया।
रेवाड़ी जैन समाज में मैराथन दौड़ जैसे कार्यक्रम का पहली बार आयोजन हुआ। इस दौड़ में नसियां जी प्रांगण में स्थित श्री अकलंक शरणालय छात्रावास के 52 बच्चों एवं श्री दिगंबर जैन समाज रेवाड़ी के लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया।
इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- अतिवीर अजित प्रसाद जी जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष- अतिवीरांगना नेहा डॉ अजेश जी जैन, क्षेत्रीय संयोजक- वीर राजेंद्र जी जैन, जैन मिलन रेवाड़ी शाखा के अध्यक्ष- अतिवीर अरुण जी जैन, मंत्री- वीर अमित जी जैन, कोषाध्यक्ष- वीर सुनील जी जैन, सह मंत्री वीर- नितेश जी जैन, अतिवीर सन्दीप जी जैन, महिला जैन मिलन 'त्रिशला' रेवाड़ी शाखा की अध्यक्ष - वीरांगना अलका जैन, उपाध्यक्ष - वीरांगना सुनीता जैन एवं वीरांगना अनामिका जैन, कोषाध्यक्ष - वीरांगना गोपाली जैन, मंत्री - वीरांगना निशा जैन, सह-मंत्री - वीरांगना आशु जैन सहित दोनों शाखाओं के लगभग 50 सदस्य एवं जैन समाज रेवाड़ी के 70 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।
मैराथन दौड़ का आयोजन बच्चों के आयु वर्ग के आधार पर 4 समूहों में सम्पन्न कराया गया।
चारों समूहों के विजेताओं को जैन मिलन रेवाड़ी शाखा के अध्यक्ष- अतिवीर अरुण जी जैन द्वारा पुरस्कृत किया गया।
दौड़ के पश्चात सभी प्रतिभागियों के अल्पाहार की व्यवस्था महिला जैन मिलन 'त्रिशला' द्वारा की गई।
यह भी पढ़ें:
चंडीगढ़ ने सेक्टर-34 स्थित अपनी मंडी में समुदाय द्वारा संचालित मेगा सफाई अभियान का नेतृत्व किया
रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
माधवी दुबे चंडीगढ़ युवा कांग्रेस की सबसे कम उम्र की 18 साल 7 महीने की प्रदेश महासचिव का चुनाव जीती