एक शाम राधे श्याम कार्यक्रम का भव्य आयोजन, श्याम भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु
Ek Shaam Radhe Shyam Program
मनमोहन भड़ाना ने नतमस्तक होकर लिया आशीर्वाद, भारी मतों से जिताने की कि अपील
56 भोग का प्रशाद, सुंदर दरबार,हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की वर्षा रही आकर्षण का विशेष केंद
समालखा(मनदीप कुमार): Ek Shaam Radhe Shyam Program: पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना की ओर से शनिवार को नईअनाज मंडी में खाटूश्याम बाबा का दरबार सजाया गया। श्री श्याम भव्य संकीर्तन में मशहूर कथा वाचक साध्वी पूर्णिमा व भजन गायिका प्रियंका चौधरी ने एक से बढ़कर एक बाबा खाटूश्याम के भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक श्रद्धालु भजनों की प्रस्तुतियों पर थिरकते रहे। श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा से सुख-समृद्धि की कामना की। कलाकारों ने भक्तिमय धुन बजाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बीजेपी से युवा नेता एवं हल्का समालखा से विधायक पद प्रत्याशी मनमोहन भड़ाना ने श्याम बाबा की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करने के साथ शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया। युवा नेता मनमोहन भड़ाना ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से मन में नई ऊर्जा का संचार होता है। धार्मिक आयोजन आपसी सद्भाव बढ़ाने के साथ ही युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करते है।
भव्य संकीर्तन में श्री श्याम बाबा का दरबार सजाया गया। इस दौरान अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत व छप्पन भोग मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। साध्वी पूर्णिमा ने मेरो प्यारो नन्दलाल किशोरी राधे, श्याम मोरे नैना आगे रहियो, मुझे अपने ही रंग में रंगले, तू जीने मर्जी दुख दे ले, मेरे सनज आएगी रे वृंदावन की गलियां, आजा श्याम तेरी याद आई, सुनाकर तालियां बटोरी। गायक प्रियंका चौधरी ने मेरे सांवरे भवर में फसी है मेरी नैया, अगर दुखों ने इतना सताई न होती, आना है बुढापा, अरी बहना केशों पे लिख दे, तेरी मुरली सुनके सावरे आदि भजन प्रस्तुत किए। इन पर श्रद्धालुओं ने देर रात तक नृत्य किया। कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से फूलों की बौछार की गई। कार्यक्रम में सुंगन्धित इत्र की वर्षा आयोजन कर्ताओं द्वारा की गई। हल्कावासियो सहित सभी श्रद्धालुओं के लिए 56 भोग के रूप में अनाजमंडी में अलग अलग पंडालों में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमे लाखो श्रद्धालुओं ने प्रशाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मनमोहन भड़ाना ने साध्वी पुर्णिमा का शाल भेंट कर स्वागत कर आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम में श्याम भजनों पर मनमोहन भड़ाना खूब थिरके।
वही मनमोहन भड़ाना ने नतमस्तक होकर श्रद्धालुओं का इतनी बड़ी संख्या में बाबा के बुलावे पर आने पर आभार जताया और कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख उनके बीच नहीं आया हूं। मेरे पिता पूर्व मंत्री ने करतार सिंह भड़ाना ने बीते समय मे 10 साल तक शहर ही नहीं बल्कि गांवों में भी जरूरत के मुताबिक काम करवाया था और आज उन्ही के दिखाए नक्शेकदम पर उनके दिशा निर्देशों से बिना भेदभाव के लोगों की सेवा में तत्पर कार्यरत हूँ। उन्होंने कहा कि वह खुद धरती से जुड़े हुए आम आदमी है। मैंने हर पीड़ा को झेला है व दिन रात मेहनत मजदूरी कर मजबूत हुआ है। मुझे गरीबी की अच्छे से परख है। ये वादा है मैं किसी को निराश नहीं होने दूंगा, क्योंकि मुझे युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी की तकलीफ का अच्छे से पता है। इन सबसे निकल कर आप लोगों के बीच पहुंचा हूं। मेरी कहानी कोई फिल्मी नहीं है, आपके बीच से निकलकर आया, आपका ही बेटा हूं। राजनीति में पैसे कमाने की लालसा नहीं है, आपके बीच रहकर सेवा करना ही असली मकसद है। इस लिए विधानसभा चुनाव में मुझे आशीर्वाद देकर विजयी बनाए। वही आरती के बाद महा प्रसाद वितरित किया गया। महोत्सव में आए अतिथियों को आयोजकों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस प्रशासन सहित निजी सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा के मद्देनजर खूब मेहनत करते नजर आए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री करतारसिंह भड़ाना, बीजेपी जिलाध्यक्ष दुष्यन्त भट्ट, अजय शर्मा, नगरपालिका पार्षद प्रतिभा प्रतिनिधि सुरेश झंडा, स्नेह गर्ग, सीता राम आर्य, अंकुश गर्ग, महिपाल छौक्कर, तुषार छौक्कर, आदि मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें: