विस अध्यक्ष के सम्मान में होगा भव्य समारोह

विस अध्यक्ष के सम्मान में होगा भव्य समारोह

A grand ceremony will be held in honour of the Speaker of the Assembly

A grand ceremony will be held in honour of the Speaker of the Assembly

फैडरेशन के आह्वान पर करनाल पहुंचेंगे कॉलेजों से रिटायर्ड प्रिंसिपल और शिक्षक

चंडीगढ़, 13 दिसंबर: A grand ceremony will be held in honour of the Speaker of the Assembly: रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल्स एण्ड टीचर्स फैडरेशन हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण के सम्मान में विशेष समारोह का आयोजन करने जा रही है। यह सम्मान समारोह 15 दिसम्बर को करनाल के डीएवी पीजी कॉलेज में होगा। समारोह में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और करनाल जिले के विधायक भी मौजूद रहेंगे।  

फैडरेशन का गठन वर्ष 2012 में हुआ था। तब से यह संगठन एडिड कॉलेजों से सेवानिवृत प्राध्यापकों के हितों की रक्षा के लिए काम कर रहा है। हरियाणा में फैडरेशन के 700 से अधिक सदस्य हैं।