सोनीपत में सनकी प्रेमी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर की थी हत्या, कोर्ट ने दी ये खौफनाक सजा
BREAKING

सोनीपत में सनकी प्रेमी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर की थी हत्या, कोर्ट ने दी ये खौफनाक सजा

Life Imprisonment

Life Imprisonment

Life Imprisonment: हरियाणा के सोनीपत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र सुरुचि अतरेजा सिंह की अदालत ने किशोरी की सरेआम चाकू मारकर हत्या(Teenager stabbed to death in public) करने व उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी प्रेमी को दोषी करार(convicted lover) दिया है। अदालत ने दोषी को आजीवन कारावास व 1.10 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। दोषी ने किशोरी से बहादुरगढ़ में दुष्कर्म किया था। घटना के समय किशोरी अपनी मां के साथ दोषी के खिलाफ शिकायत देने थाना में जा रही थी।

22 मई, 2020 को सिटी गोहाना थाना पुलिस को महिला ने बताया था कि गोहाना की खटीक बस्ती निवासी हन्नी ने उसकी 16 वर्षीय बेटी की आंबेडकर चौक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। महिला के बयान पर पुलिस ने हन्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

घर वालों का आरोप / accusations of family members

महिला ने आरोप लगाया था कि हन्नी करीब सात माह पहले उसकी बेटी को बहकाकर ले गया था, जिस पर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन बाद में उनका समझौता हो गया था। महिला ने बताया था कि हन्नी करीब पांच माह पहले उसकी बेटी को फिर अपने साथ ले गया था और धमकी दी थी कि किसी को कुछ बताने पर उसके बच्चे को मार देगा। बेटी को हन्नी ने परेशान करना शुरू कर दिया था। घटना के दिन उनकी बेटी अपने घर पहुंच गई थी और परिजनों को बताया था कि हन्नी ने उसके साथ जबरन कई बार संबंध बनाए हैं।

उसने बहादुरगढ़ में उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। जिस पर किशोरी अपनी मां के साथ हन्नी के खिलाफ शहर थाना में शिकायत देने जा रही थी। हन्नी को इस बारे में पता चल गया था और रास्ते में ही उसने आंबेडकर चौक पर उनकी बेटी को चाकू मार दिए थे। जिससे वह घायल बेटी को लेकर पीजीआई रोहतक गए थे। जहां पर उनकी बेटी को मृत घोषित दिया था।

पीजीआई में पोस्टमार्टम कराया गया / Postmortem done at PGI

पीजीआई में बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। पुलिस ने हत्या के दो दिन बाद आरोपी हन्नी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया था। पूछताछ में हन्नी को पुलिस को बताया कि उसके किशोरी से दोस्ताना संबंध थे और वह दोनों कुछ समय तक बहादुरगढ़ रहे।

लॉकडाउन में काम बंद होने पर दोनों वापस खटीक बस्ती में अपने घर लौट आए थे। किशोरी ने उसका कहना मानना बंद कर दिया था जिसके चलते उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने पीजीआई रोहतक में किशोरी के शव की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी जुटाई। रिपोर्ट में पता चला था वह दो माह की गर्भवती भी थी। जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म की धारा भी जोड़ दी थी।

मामले की सुनवाई के बाद एएसजे सुरुचि अतरेजा सिंह की अदालत ने आरोपी हन्नी को दोषी करार दिया। सोमवार को मामले में फैसला सुनाते हुए अदालत ने हन्नी को 6 पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास व 50 हजार रुपये जुर्माना, भादंसं की धारा 302 में भी आजीवन कारावास व 50 हजार रुपये जुर्माना तथा 506 में सात साल कैद व 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।

यह पढ़ें:

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल; ये HCS अफसर इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट

Khatu Shyam Mandir में दर्शन करने जा रहे 5 लोगों की दर्दनाक मौत, सीकर में ट्रोले से टकराई कार

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन, गन्ने के मूल्य निर्धारण के लिए बनाई कमेटी, जल्द ही हितकारी निर्णय लेंगे