A girl suffering from illness committed suicide by hanging herself from the shower
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

बीमारी से परेशान युवती ने शॉवर से फंदा लगाकर दी जान

A girl suffering from illness committed suicide by hanging herself from the shower

A girl suffering from illness committed suicide by hanging herself from the shower

A girl suffering from illness committed suicide by hanging herself from the shower- चंडीगढ़I करनाल की एक युवती ने शनिवार को सेक्टर 16 के जीएमएसएच अस्पताल में वॉशरूम के फव्वारे के साथ लटक कर आत्महत्या कर ली। करनाल निवासी सतविंदर सिंह की पत्नी श्रीमती राजविंदर कौर को क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया के चलते 4 जुलाई को जीएमएसएच 16 में भर्ती कराया गया था। मरीज की पहले पीजीआईएमईआर में कीमोथेरेपी चल रही थी।

उसे एनीमिया के सुधार के लिए जीएमएसएच 16 में भर्ती कराया गया था। मरीज को एक बार खून चढ़ाया गया और शनिवार दोपहर करीब 4 बजे वह वॉशरूम गई और अपने दुपट्टे से शॉवर से लटक गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की लेकिन डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को सूचित कर दिया गया है और नियमानुसार आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।