नदी में कूदी लड़की, लड़की को बचाने नदी में कूद पड़ा युवक, मछुआरे ने जड़े थप्पड़

नदी में कूदी लड़की, लड़की को बचाने नदी में कूद पड़ा युवक, मछुआरे ने जड़े थप्पड़

Fisherman Slapped Young Man

Fisherman Slapped Young Man

Fisherman Slapped Young Man: जिन्दगी की क्या कीमत है, इस बात का पता तब ही चलता है जब किसी की जान चली जाती है. अक्सर प्यार में चोट खाए लोग या फिर जीवन की हताशा से परेशान लोग अपनी जान देने के लिए निकल पड़ते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम होता की ये जिन्दगी कितनी मुश्किलों से मिलते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया यूपी के सुल्तानपुर से जहां एक प्रेमी जोड़े ने नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूलद मछुआरों ने उन्हें बचा लिया, हालांकि जान बचाने के बाद एक मछुआरे ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.

घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक-युवती को नदी में कूदकर आत्महत्या करने से मछुआरे ने बचाया और फिर युवक की जमकर धुलाई भी कर दी. जान बचाकर पीटने का यह हैरान कर देने वाला मामला यूपी के सुल्तानपुर से सामने आया है. यहां आत्महत्या करने के लिए एक कपल ने गोमती नदी में छलांग लगी दी थी हालांकि वहां मौजूद मछुआरे ने उनकी जान बचा ली. लेकिन इसके बाद उसने युवक पर दनादन थप्पड़ बरसाए.

युवक पर थप्पड़ बरसा रहा मछुआरा

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक मछुआरा युवक को घसींटर पानी के बाहर निकालकर लाता है, इसके बाद वो गुस्से में उसपर थप्पड़ बरसा रहा है. युवक कुछ समझ पाता इससे पहले ही मछुआरे ने उसपर तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए थे, तो वहीं दूसरी तरफ युवती को भी सही सलामत पानी से बाहर निकाल लिया गया था. युवकी को वीडियो में किनारे बैठे देखा जा सकता है. दोनों की हालत खराब थी, लेकिन जान बच गई थी.

गोलाघाट स्थित गोमती नदी की घटना

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले गोमती नदी में युवक और युवती दोनों ने एक साथ छलांग लगाई थी. लेकिन दोनों को मछुआरों ने बचा लिया. जान बचाने के बाद मछुआरे ने युवक को जमकर पीटा. मछुआरे ने युवक को इस बात का अहसास दिलाया की जीवन कितना कीमती है. घटना नगर कोतवाली के गोलाघाट स्थित गोमती नदी की बताई जा रही है. फिलहाल राहत की बात ये है की दोनों की जान वक्त रहते बचा ली गई और दोनों को ये बात भी अच्छे से समझ आ गई की ये सांसें कितनी कीमती हैं.