एक मां इतनी निर्दयी कैसे? होमवर्क नहीं किया तो हाथ-पैर बांध मासूम को गर्म छत पर लिटाया, चिलचिलाती धूप में जलते हुए मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही बच्ची
Delhi Girl Child Video
Delhi Girl Child Video : समझ नहीं आता है कि आखिर हम क्या करने पर उतारू हैं? किस रास्ते पर चल रहे हैं? हम कहां जाकर रुकेंगे और इसका परिणाम क्या होगा? वाकई समाज के अंदर अब जो स्थिति बन रही है वह बेहद भयभीत करने वाली है| और समाज तो छोड़ो, अब तो एक परिवार के अंदर के हालात ही डराने वाले हैं| कहीं खबर आती है कि परिवार के अंदर ही रेप किया जा रहा है तो कहीं खबर आती है कि बेटे ने मां को जान से मार दिया और कभी मां की निर्दयता की ऐसी खबर भी आती है कि जिससे रूह कांप जाए| दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली की एक घटना सबको बेहद हैरान कर रही है| लोग इस घटना को देखकर विचलित हो रहे हैं और इस सोच में हैं कि मां ऐसा कैसे कर सकती है? वाकई इस घटना ने मां की ममता को अभिशापित कर दिया, उसे कलंकित कर दिया|
होमवर्क नहीं करने पर मां ने गर्म छत पर लिटाया...
बतादें कि, पूरी घटना दिल्ली के खजूरी खास इलाके की है| जहां एक मां ने होमवर्क नहीं करने के चलते अपनी मासूम बच्ची (उम्र 5 से 6 साल के बीच) के हाथ-पैर बांध उसे भरी दोपहरी में गर्म छत पर लिटा दिया| निर्दयी मां बच्ची को गर्म छत पर लिटाकर खुद वहां से चली गई और इधर बच्ची चिलचिलाती धूप में जलते हुए मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही| लेकिन उस निर्दयी मां का कलेजा नहीं पसीजा|
बच्ची बहुत देर तक यूँ ही गर्म तवे सी तपती छत पर तड़पती रोती रही| गर्म छत की भयंकर तपन बच्ची को कलछाये जा रही थी पर वो मजबूर बेबस बच्ची चाहकर भी खुद को जलने से न रोक सकी| इधर, आस-पास वालों ने जब यह घटना देखी तो उन्होंने इसकी वीडियो बनाई जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और वायरल होने के चलते ही अब उक्त घटना में कानूनी कार्रवाई हो रही है| इसके साथ ही दिल्ली महिला आयोग ने भी घटना का संज्ञान लिया है|
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस भेजा....
बतादें कि, इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है| दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को FIR दर्ज कर घटना में कड़े एक्शन की मांग की है| मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने भी इस घटना में धारा 75 किशोर न्याय अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है|
वीडियो देखिये ... विचलित हो सकते हैं आप