'हेलो मैं मर्सी बोल रही हूं...', सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
Hapur Social Media Fraud
हापुड़। Hapur Social Media Fraud: फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप समेत अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी प्रोफाइल या आईडी बनाकर लोगों को ठगने वाली नाइजीरियाई युवती सहित तीन आरोपित को थाना साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित खुद को विदेश का नागरिक बताकर भारतीय युवक-युवतियों से दोस्ती करते थे। बाद में महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देते थे।
गिफ्ट आने पर कस्टम अधिकारी बनकर अधिक कैश या कीमती गिफ्ट होने की बात बताकर कस्टम ड्यूटी के नाम पर लोगों को ठगते थे। गिरफ्तार आरोपित नाइजीरिया के डेल्टा स्टेट की सिटी लागोस का पीटर उर्फ डेविड, माइकल डिनो अडेक्स व मर्सी केथ है। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना पिलखुवा के गांव कांवी के अनिरुद्ध सिंह तोमर ने 15 मई 2024 को थाना पिलखुवा पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक अकाउंट पर एक युवती ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। जिसे पीड़ित ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद युवती वॉट्सऐप व फेसबुक मैसेंजर के जरिए पीड़ित से बात करने लगी।
युवती ने पीड़ित युवक को अपना नाम मर्सी बताया था। युवती ने बताया कि वह नाइजीरिया में रहती है। एक मार्च को युवती ने पीड़ित को वॉट्सऐप कॉल की और बताया कि वह दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गई है।
युवती ने बताया कि वह पीड़ित युवक के लिए 70 हजार यूएस डॉलर की कीमत का आई फोन लेकर आई है। हवाई अड्डे पर उसे कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया है। इसके बाद युवती ने पीड़ित युवक से मदद मांगी। इसके करीब दस मिनट बाद एक व्यक्ति ने कॉल कर पीड़ित युवक को बताया कि वह कस्टम विभाग का अधिकारी है।
इसके बाद आरोपित ने बताया कि युवती व मोबाइल फोन को छोड़ने की ऐवज में युवक को दस प्रतिशत फीस देनी होगी। आरोपित की बातों में आकर पीड़ित ने उसके द्वारा बताए गए बैंक खाते में 1.10 लाख रुपये डाल दिए। इसके बाद आरोपित ने पीड़ित से विभिन्न प्रकार की बातें कर कुल 1.45 लाख रुपये ठग लिए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मामले का पर्दाफाश करने के लिए थाना पिलखुवा पुलिस के साथ साइबर क्राइम की टीम को लगाया गया था।
दिल्ली से की आरोपितों की गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से थाना साइबर क्राइम की टीम ने आरोपितों की लोकेशन का पता किया। इसके बाद आरोपितों को दिल्ली के संतगढ़ की गली नंबर पांच स्थित फ्लैट नंबर डब्लू जेड 4/14 से आरोपित नाइजीरिया के डेल्टा स्टेट की सिटी लागोस के पीटर उर्फ डेविड, माइकल डिनो अडेक्स व मर्सी केथ को गिरफ्तार किया है। तीनों काफी समय से किराए पर संतगढ़ में रह रहे थे। आरोपितों से चार लेपटाप, 1520 रुपये व फर्जी रसीदें बरामद हुई है।
आरोपितों ने पूछताछ में कबूला जुर्म
एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के जरिए वह फर्जी नाम से आईडी या अकाउंट बनाकर भारतीय युवक व युवतियों से दोस्ती करते हैं। आरोपित लोगों को भारत घूमने या उनसे मिलने आने का झांसा देकर भरोसे में लेते हैं। इसके बाद दिल्ली सहित विभिन्न प्रदेश स्थित हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारी द्वारा पकड़ने जाने की बात बताकर लोगों से रुपये मांगते हैं। इसके बाद स्वयं ही कस्टम विभाग का कर्मचारी व अधिकारी बताकर लोगों से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लेते हैं। लोगों ने बताया जाता है कि वह इनके लिए महंगे गिफ्ट या मोबाइल फोन लाए हैं। जिन्हें कस्टम विभाग के अधिकारी से छुड़वाने की नाम पर रुपये ठग लेते हैं।