सोलापुर से 800 कि,मी, साइकिल चलाकर प्रशंसक आंध्रा सीएम से मिलने आया।
BREAKING

सोलापुर से 800 कि,मी, साइकिल चलाकर प्रशंसक आंध्रा सीएम से मिलने आया।

Fan Meet Andhra CM

Fan Meet Andhra CM

 (अर्थ प्रकाश/बोम्मा रेडड्डी)

अमरावती :: (आंध्र प्रदेश) Fan Meet Andhra CM: के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को महाराष्ट्र से साइकिल चलाकर आए एक किसान प्रशंसक का गर्मजोशी से स्वागत कियागया .

 महाराष्ट्र के सोलापुर निवासी पैसे से किसान है काका साहब लक्ष्मण काकड़े ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और उनकी किसानों को दी जा रही सुविधाएं तथा अनेक ग्रामीणों को दी जा रही महिला उत्थान की योजनाओं से काफी प्रशंसक बना कहा मैं एक बार इनसे मिलने जरूर जाऊंगा और साइकिल से ही अपनी यात्रा प्रारंभ करते हुए रास्ते पर किसानों की समस्याएं चूसते सुनते और आंध्र प्रदेश में भी सीमा में आने के बाद कई किसानों से मिला और वह सारी बातों को सहेज ते गया और फिर आज मुख्यमंत्री के सीएम कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री वाईएस जगन से मुलाकात की और वाईएस जगन ने उनका हालचाल जाना.  मुख्यमंत्री के प्रति स्नेह के कारण काकड़े महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से 800 किलोमीटर साइकिल चलाकर ताडेपल्ली आए।  वे 17 अप्रैल को वहां से रवाना हुए और सात दिन की कठिन यात्रा के बाद आज कैंप कार्यालय पहुंचे।

यह पढ़ें:

डॉ वाईएसआर मुक्त फसल बीमा योजना को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता

10 जनपथ आवास को "मेरा घर आपका घर" तरजीह देते हैं राहुल गांधी!

मछलीपट्टनम पोर्ट अगले महीने से चालू होगा।