A devotee who went on the Shrikhand Mahadev Yatra without the permission of the administration died in Bhimdwari, the person was a resident of Ghumarwin

श्रीखंड महादेव यात्रा पर प्रशासन की अनुमति के बिना निकले एक श्रद्धालु की भीमडवारी में मौत, घुमारवीं का रहने वाला था शख्स

A devotee who went on the Shrikhand Mahadev Yatra without the permission of the administration died in Bhimdwari, the person was a resident of Ghumarwin

A devotee who went on the Shrikhand Mahadev Yatra without the permission of the administration died

आनी:उत्तर भारत की कठिनतम यात्राओं में से एक श्रीखंड महादेव यात्रा पर प्रशासन की अनुमति के बिना निकले एक श्रद्धालु की भीमडवारी में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के विपरीत श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकला था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल शर्मा पुत्र ठाकुरदास गांव गांव डा.कोटी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है।

7 जुलाई से शुरू होगी श्रीखंड महादेव यात्रा

इस संबंध में एसडीएम निरमंड मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा आधिकारिक तौर पर 7 जुलाई से श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू होगी। लेकिन इसके बावजूद लोग चोरी छुपे प्रशासन को बिना बताए श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकल रहे हैं। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि शव को नीचे लाया जा रहा है, अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है कि श्रद्धालु की मौत किन कारणों से हुई है।