A daughter who had come to get her disabled father treated was gang-raped

दिव्यांग पिता का इलाज कराने पहुंची बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

A daughter who had come to get her disabled father treated was gang-raped

A daughter who had come to get her disabled father treated was gang-raped

A daughter who had come to get her disabled father treated was gang-raped- गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से एक सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है। यहां यूपी से दिव्यांग पिता का इलाज कराने पहुंची युवती ने तीन मनचलों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने का भी दावा किया है।  

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से दिव्यांग पिता का इलाज करने के लिए युवती गोपालगंज पहुंची थी। उसने सासामुसा रेलवे स्टेशन पर उतरकर श्यामपुर में चिकित्सक के यहां पिता का इलाज कराया और रविवार की रात में पिता को लेकर लौटने के लिए वापस सासामुसा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। लेकिन जब तक युवती स्टेशन पर पहुंची, तब तक उसकी ट्रेन निकल चुकी थी।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन छूट जाने की स्थिति में पिता और पुत्री ने स्टेशन पर ही रात गुजारने का निर्णय लिया। सोमवार को तड़के युवती रेलवे स्टेशन के समीप चापाकल पर पीने के लिए पानी लाने गई, जहां तीन युवकों ने युवती को पकड़ लिया और जबरन उसे सुनसान जगह पर लेकर गए। आरोप है कि तीनों युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फिर फरार हो गए।

युवकों के भाग जाने के बाद युवती ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग पहुंच गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। रेल पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। इधर, कुचायकोट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पीड़िता के बयान के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को इलाज और मेडिकल जांच के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोपालगंज सदर के एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, स्थानीय लोग जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं।