A committee will be formed to investigate sexual harassment complaints of players: Meenu Beniwal
BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

Haryana : खिलाडिय़ों की यौन उत्पीडऩ शिकायतों की जांच के लिए बनेगी कमेटी: मीनू बैनीवाल

A-committee-will-be-formed-

A committee will be formed to investigate sexual harassment complaints of players: Meenu Beniwal

A committee will be formed to investigate sexual harassment complaints of players: Meenu Beniwal: चंडीगढ़। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (एचओए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जसविंदर ‘मीनू बैनीवाल’ ने कहा है कि एचओए अब भारतीय ओलंपिक संघ की गाइड लाइन के तहत प्रदेश में चार से पांच समितियों का गठन करेगी। इन कमेटियों में खिलाडिय़ों के अलावा अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।

महिला खिलाडिय़ों की यौन उत्पीडऩ की शिकायतों की जांच और कार्रवाई के लिए भी अलग से कमेटी बनेगी। ऐसी घटनाएं कई जगह हो जाती हैं। कई बार होती कुछ और है, रूप कई और दे दिया जाता है। इसके अलावा ह्रासमेंट कमेटी का अलग से गठन किया जाएगा।

मीनू बैनीवाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एसोसिएशन में अब 2022 कोड के तहत जारी हुई गाइडलाइन लागू होगी। एसोसिएशन द्वारा मॉनिटरिंग, कार्डिनेशन और अनुशासन समिति का भी गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एचओए को मिले ऋण को अनुदान में बदलने का मुद्दा भी अब मुख्यमंत्री के सामने उठाया जाएगा।

खिलाडिय़ों के चयन में पारदर्शिता बरतने का दावा करते हुए कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि खिलाडिय़ों की शिकायतों के समाधान के लिए ग्रीवेंस पोर्टल बनाया जाएगा। जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आईओए की गाइडलाइन के अनुसार एचओए में अनुशासन, मॉनिटरिंग और कार्डिनेशन कमेटियों का जल्द गठन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले खेलों के ट्रायल में नये खिलाडिय़ों को भी मौका दिया जाएगा। केंद्र सरकार का प्रयास है कि वर्ष 2036 के ओलंपिक भारत में करवाए जाएं। हरियाणा ओलंपिक संघ ओलंपिक-2036 में 36 मेडल का लक्ष्य लेकर काम शुरू करेगा।

हरियाणा के युवाओं में बढ़ते नशे के चलन के मुद्दे पर बोलते हुए मीनू बैनीवाल ने कहा कि खिलाडिय़ों के नियमित डॉप टेस्ट होंगे और खिलाडिय़ों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। प्रदेश सरकार की इच्छा के अनुसार खेल स्टेडियम में नर्सरियां शुरू की जाएंगी। सरकार द्वारा खेल नर्सरियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। अगर इस प्रोजेक्ट में कामयाबी मिली तो विस्तार किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें ....

भाजपा का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस कर रही नई-नई 'खोजें' : अरविंद शर्मा

 

 

ये भी पढ़ें ....

थाइलैंड की धरती पर हरियाणा की बेटी रिद्धिमा कौशिक ने किकबॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन कर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता