कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बारातियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, 3 की मौत, 10 घायल

कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बारातियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, 3 की मौत, 10 घायल

Road Accident In Fatehpur

Road Accident In Fatehpur

Road Accident In Fatehpur: यूपी के फतेहपुर जिले में देर रात बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि, 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन बारातियों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया है. 

बता दें कि फतेहपुर में ये हादसा कल्यानपुर थान क्षेत्र के नेशनल हाइवे-2 पर (मुंडेरा-प्रयागराज रूट) हुआ. जहां नोएडा जा रही बारातियों से भरी बस हाइवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं, दर्जन भर लोग घायल हो गए. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बारातियों से भरी बस रात्रि लगभग 1 बजे प्रयागराज से नोएडा में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए निकली थी. तभी कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एसएसजी कॉलेज के समीप दुर्घटना का शिकार हो गई. बस नेशनल हाइवे पर खड़े एक ट्रेलर ट्रक में जा घुसी.  

हादसा इतना भयावह था बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में मौके पर एक महिला की मौत हो गई. जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.  

वहीं, 10 अन्य घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने तीन की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया. हादसे में 40 वर्षीय सरोज सिंह पत्नी रामेश्वर, पांच वर्षीय आदित्य उर्फ किट्टू और 12 वर्षीय कुमकुम पुत्री आमोद की मौत हुई है.