कार को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी बस, 27 लोग थे सवार, एक बच्चे समेत चार की मौत
- By Vinod --
- Wednesday, 25 Dec, 2024
A bus fell into a ditch while trying to save a car, 27 people were on board, four including a child
A bus fell into a ditch while trying to save a car, 27 people were on board, four including a child died- भीमताल (नैनीताल) I उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है।
जबकि कुछ गंभीर घायल हैं। बताया जा रहा है कि कार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सडक़ पर लाया गया।
यहां सडक़ से सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। दुर्घटना के बाद प्रशासनिक अमला भी अलर्ट हो गया। सुशीला तिवारी अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया। वहीं 15 एंबुलेंस हल्द्वानी भेजी गई। बड़े स्तर पर बचाव अभियान चलाया गया। खड़ी चढ़ाई होने से मरीजों को लाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सडक़ दुर्घटना में नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी है। अब तक 24 घायल यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंची।