पंचकूला के सेक्टर 20 में पुलिस के बेरिकेड से टकराकर एक बाइक सवार की मौत
पंचकूला के सेक्टर 20 में पुलिस के बेरिकेड से टकराकर एक बाइक सवार की मौत
आज करीब 8 बजे ये हुई सड़क दुर्घटना
बाइक सवार ओमप्रकाश पिंजोर के अमरावती में एक कुक का काम करता है। और अपनी कुक नौकरी करके अपने घर वापिस बलटाना जा रहा था।
और 8 बजे पंचकूला से जीरकपुर के नाके के पास पुलिस के बेरिकेडिंग के साथ टकराया और मौके पर मौत हो गयी।
सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन से आये जांच अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि व्यक्ति की उम्र 45 साल है। और इसने हेलमेट भी नही डाला हुआ था। और सिर पर गहरी चोट के कारण इसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
मुर्तक ओमप्रकाश पीछे से उत्तराखण्ड का रहने वाला है। और यहा जीरकपुर के बलटाना में रहता था। और हमने बॉडी सेक्टर 6 हॉस्पिटल रखवा दी है।