जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थर गिरने से एक युवक की मौत हुई
- By Arun --
- Monday, 19 Jun, 2023
A bike rider died after being hit by a stone that fell from the hill, accident happened on NH-707
शिमला:हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थर गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एनएच-707 पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से गिरिपार के 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपनी बाइक से अपने जीजा के घर जा रहा था, इसी बीच यह सड़क मे हादसा पेश आया है। घटना से मस्तभोज क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मृतक की पहचान माया राम पुत्र सुंदर सिंह, गांव माशू, पो.ओ जामना, तहसील कमरऊ के रूप में की है। बताया गया है कि अपनी बाइक पर अपने जीजा के घर रोनहाट जा रहे थे।
रात करीब एनएच-707 का कार्य चला हुआ था। कर्मियों ने जाम को रोका हुआ था और जैसे ही गाड़ियों को छोड़ा तो गंगटोली स्थान से थोड़ा आगे अचानक पत्थर गिरा और युवक के सिर और आंख पर जा लगा। युवक के सिर पर गंभीर चोटें आईं। युवक से आगे चल रहे जीजा ने उन्हें फोन किया और पूछा की कहां रह गए, तो युवक ने कहा कि उन्हें चोट लग गई है, उसके बाद वो लोग युवक को शिलाई अस्पताल ले गए। लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक को रेफर कर दिया। लेकिन पांवटा सिविल अस्पताल लाते समय रास्ते में ही युवक की मृत्यु हो गई।