हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में नौ गजा पीर के समीप बड़ा हादसा ..
हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में नौ गजा पीर के समीप बड़ा हादसा ..
चंडीगढ़। हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में नौ गजा पीर के समीप हुए हादसे में दंपति की मौत हो गई। गाड़ी के चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंजाब के राजपुरा के रहने वाले इस दंपति की बेटी मलेशिया से आ रही थी और वे उसे लेने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे। तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की ग्रिल से टकरा कर पलट गई। बेटी से मिलने की चाहत दिल में लिए दंपति की मौत हो गई
-----नौ गजा पीर के पास हादसा
बताया गया है कि राजपुरा के रहने वाले सेतिया दंपति की बेटी लंबे समय के बाद मलेशिया भारत लौट रही थी। परिवार पूरा खुश था। पति-पत्नी शुक्रवार अल सुबह बेटी को लेने के लिए एयरपोर्ट के लिए चल पड़े। गाड़ी को ड्राइवर चला रहा था। उनको सुबह 9 बजे के करीब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना था। कुरुक्षेत्र में शाहबाद मारकंडा के नजदीक उनकी गाड़ी नौ गजा पीर के पास डिवाइडर टकराई और ग्रिल से टकरा कर रोड के बीच में पलट गई। हादसे में गाड़ी के परखचे उड़ गए। हादसे में दंपति (पति-पत्नी) की मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला चला रहे ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।-
परिजनों को दी सूचना
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी से दोनों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतकों के नामों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। साथ ही हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी गई। परिजनों के आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस की छानबीन जारी है