शादी समारोह के दौरान ज्वैलरी से भरा बैग गायब, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
Bag Full of Jewelry goes Missing
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Bag Full of Jewelry goes Missing: थाना 19 पुलिस ने शादी समारोह के दौरान ज्वैलरी से भरा बैग गायब होने के मामले में आरोपी आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सेक्टर 19 निवासी अनुराग ने पुलिस को बताया कि 17 जनवरी को सैक्टर 30 स्थित कम्युनिटी सेंटर में उनकी बहन की शादी थी। उसी दिन रात करीब साढ़े 11 बजे बधाई लेने के लिए कुछ लोग आए। शिकायतकर्ता उन्हें बधाई देने लगे तो इसी दौरान उन्होंने हाथ पकड़ा ज्वैलरी भरा बैग साइड पर रखा दिया। शिकायतकर्ता के देखते देखते रखा बैग अचानक से गायब हो गया। जिसके चलते हड़कंप मच गया। शादी समारोह में आए रिश्तेदार इक्कठे हो गए। गायब हुए बैग में गोल्ड नेकलेस, गोल्ड इयररिंग, गोल्ड रिंग, गोल्ड नोसपिन, गोल्ड टीका, सिल्वर एंकलेट्स और सिल्वर पिच थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।और पुलिस अज्ञात आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खगाल रही है।