पानीपत में 23 माह के बेटे व गर्भवती को ट्रैक्टर ने कुचला, फिर देखें फिर क्या हुआ
Paanipat Accidental News
पानीपत
(मदन बरेजा )
गांव बराना में आईटीआई के पास रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 5 महीने की गर्भवती महिला और उसके 23 माह के बेटे अवि की मौत हो गई। महिला का भाई चोटिल हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया महिला और उसके बेटे के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद चालक अपने ट्रैक्टर ट्राली को मौके से लेकर भाग गया।
वहीं, हादसे में मां-बेटे की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बराना-पलहेड़ी रोड जाम कर दिया। ट्रैक्टर चालक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन रोड पर जाम लगाकर बैठे रहे। सूचना मिलने के बाद एएसपी विजय कुमार, सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी दीपक कुमार, सीआईए टू प्रभारी वीरेंद्र कुमार की टीम मौके पर पहुंची।
ट्रैक्टर चालक बबैल निवासी रवींद्र की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजनों ने रात 11:05 बजे करीब 5 घंटे बाद जाम खोला। पुलिस ने मृतका के पति के बयान पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। श्रवण के इकलौते बेटे अवि का एक महीने बाद जन्मदिन था।
पूरी खबर पढ़ें -पानीपत में 23 माह के बेटे व गर्भवती को ट्रैक्टर ने कुचला, फिर देखें फिर क्या हुआ