A 16-year-old boy drowned while taking a bath in Baner Khad near Ranital.
BREAKING

रानीताल के पास बनेर खड्ड में नहाने उतरे 16 वर्षीय किशोर की डूबने से हुई मौत

A 16-year-old boy drowned while taking a bath in Baner Khad near Ranital.

A 16-year-old boy drowned while taking a bath in Baner Khad near Ranital.

रानीताल:रानीताल के पास बनेर खड्ड में नहाने उतरे 16 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पायस (16) सुपुत्र पंकज शर्मा रानीताल निवासी अपने तीन दोस्तों के साथ शुक्रवार शाम लगभग 5:30 पर रानीताल-32 मील राजमार्ग पर बनेर खड्ड में नहाने गया, जहां पानी का अंदाजा न होने के कारण वह खड्ड में डूब गया।

इस दौरान साथ आए दोस्तों ने शोर मचाया और घर पर सूचित किया। रानीताल चौकी प्रभारी जगदीश चंद भी अपने दलबल सहित पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग को पानी से बाहर निकाला, जिसके बाद उसे टांडा ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक एक बहन का इकलौता भाई था, उसके आकस्मिक मौत से पूरे गांव में मातम फैल गया है।