अमृतसर में हुई 15 साल की लड़की की 30 साल के युवक से शादी, उत्तराखंड लाकर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला राज
BREAKING
खेल विभाग, चंडीगढ़ द्वारा एआईएफएफ के तत्वावधान में 20 से 28 नवंबर, 2024 तक आयोजित अंडर-17 वर्ष के लड़कों के लिए 20वां एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंज कप अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट नोएडा: दूल्हे के उतरते ही धू-धू कर जलने लगी बग्गी, एक चिंगारी से भड़की आग… बाल-बाल बचे बाराती यू.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ ने आधार संचालकों और पर्यवेक्षकों के लिए एम.जी.एस.आई.पी.ए (MGSIPA).-26 में विशाल प्रशिक्षण का आयोजन किया UP: दूल्हे ने दहेज के 51 लाख रुपये ठुकराए, एक रुपये और नारियल लेकर की शादी 20 से 28 नवंबर, 2024 तक एआईएफएफ के तत्वावधान में चंडीगढ़ के खेल विभाग द्वारा आयोजित अंडर-17 आयु वर्ग के लड़कों के लिए 20वां एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंज कप अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट

अमृतसर में हुई 15 साल की लड़की की 30 साल के युवक से शादी, उत्तराखंड लाकर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला राज

Young Man Arrested for Child Marriage from Punjab

Young Man Arrested for Child Marriage from Punjab

कोटद्वार: Young Man Arrested for Child Marriage from Punjab: अमृतसर (पंजाब) से भगा कर लाई गई किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है।

सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि द हंस फाउंडेशन हास्पीटल से जानकारी मिली कि चिकित्सालय में एक 13 वर्षीय किशोरी आई है। किशोरी का कहना है कि प्रखंड थलीसैण के अंतर्गत भरपूर बड़ा (कसानी) निवासी पंकज रावत शादी का झांसा देकर उसे अमृतसर से अपने गांव लेकर आया।

किशोरी का आरोप था कि पंकज ने अपने घर में उससे दुष्कर्म किया। बताया कि पीड़िता का स्वास्थ्य खराब है। पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी पौड़ी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने पंकज के खिलाफ मामला दर्ज किया व मामले की जांच उपनिरीक्षक लक्ष्मी जोशी को सौंप दी। बताया कि पंकज सिंह रावत को बांघाट रोड सतपुली से गिरफ्तार किया है।