संदिग्ध हालात में युवक हुआ गायब, हिमाचल से आया था
संदिग्ध हालात में युवक हुआ गायब, हिमाचल से आया था
मोहाली। एलआईसी कालोनी में विवाह समारोह के दौरान एक नौजवान अचानक लापता हो गया। लापता युवक प्रवीन कुमार उर्फ छोटू के भाई अमित ने बताया कि शनिवार को वह सभी हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से एक बारात के साथ यहां आये थे। प्रवीन कुमार उर्फ छोटू भी उनके साथ था। उसने बताया कि खरड़ पहुंचने के तुरंत बाद उसका भाई अचानक लापता हो गया। उसने बताया कि उन्होने अपने स्तर पर उसे ढूढने की काफी कोशिश की परंतु उसका कोई पता नही लग सका। उसने बताया कि प्रवीन कुमार के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।