नौजवान ने फंदा लगाकर दी जान

नौजवान ने फंदा लगाकर दी जान

नौजवान ने फंदा लगाकर दी जान

नौजवान ने फंदा लगाकर दी जान

मोहली।  गांव शेखपुरा में एक नौजवान ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस संबंधी माजरी पुलिस ने धारा 174 तहत कार्रवाई करके शव परिवारिक मेंबरो को सौंप दिया। इस संबंधी माजरी पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव के एक नौजवान द्धारा गांव के बाहरी तरफ सडक किनारे एक नौजवान ने वृक्ष पर फंदा लगा लिया और इस संबंधी गांव के सरपंच ने माजरी पुलिस को सूचित किया। जिस उपरांत पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंच कर शव को नीच उतरवाया और मामले संबंधी जानकारी एकत्रित की। एसआई तलविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को उसके पिता कुलदीप सिंह ने बताया कि उसका बेटा बहादुर सिंह शराब पीने का आदि था। पुलिस ने मृतक नौजवान बहादुर सिंह के पिता कुलदीप सिंह के ब्यानो पर धारा 174 तहत कार्रवाई करते हुए मृतक का पोस्टमाटम करवाने उपरांत शव परिवारिक मेंबरो को सौंप दिया।