योगी सरकार ने 8 IAS अफसरों का तबादला किया, हिमांशु कुमार बने प्रमुख सचिव समाज कल्याण
योगी सरकार ने 8 IAS अफसरों का तबादला किया, हिमांशु कुमार बने प्रमुख सचिव समाज कल्याण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के आठ अधिकारियों के तबादले कर दिए। दो वर्ष के अध्ययन अवकाश से लौटकर पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 1990 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हिमांशु कुमार को प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण के पद पर तैनाती दी गई है। अब तक इस पद पर रहे के. रविंद्र नायक को प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन तथा निदेशक प्रशासनिक सुधार बनाया गया है।
प्रमुख सचिव नियोजन तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन आमोद कुमार को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन के पद पर भेजा गया है। जितेंद्र कुमार से सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी लिए जाने के बाद वह भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण और राज्य पुनर्गठन समन्वय विभागों के प्रमुख सचिव होंगे। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उदयभानु त्रिपाठी को अपर आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के पद पर भेजा गया है।
इसी प्रकार विशेष सचिव नगर विकास विपिन कुमार जैन अब उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव होंगे। प्रतीक्षारत निधि गुप्ता वत्स को विशेष सचिव आबकारी और पोस्टिंग का इंतजार कर रहीं जे. रिभा को अपर निदेशक सूडा बनाया गया है।