सेना में Suicide: कर्नल रैंक की महिला अफसर ने की आत्महत्या, क्यों उठाया ऐसा कदम?
Woman Lt Colonel Suicide
भारतीय सेना से एक महिला अफसर द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आई है| बताया जाता है कि पुणे में अपनी एक विशेष ट्रेनिंग के दौरान महिला अफसर ने इस तरह का कदम उठाया है| वहीं, महिला अफसर के पास से सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ है| बरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन कर रही है|
महिला अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल के पद तैनात थी .....
महिला अफसर की उम्र 43 वर्ष थी और वह उत्तराखंड की रहने वाली थी और लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर जयपुर में तैनात थी| महिला अफसर हाल ही में अपनी तीन महीने की एक विशेष ट्रेनिंग के लिए पुणे आई थी| लेकिन बुधवार सुबह महिला अफसर की डेड बॉडी को बरामद किया गया|
शादी हो चुकी थी.....
बताया जाता है कि, महिला अफसर की शादी कर्नल रैंक के ही एक अधिकारी से हुई थी और दोनों में तलाक का मामला लंबित था। माना जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते ही महिला अफसर द्वारा इस प्रकार का कदम उठाया गया| हालांकि, ऐसा स्पष्ट कह पाना अभी मुश्किल है क्योंकि महिला अफसर के पास से सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ है| महिला अफसर के पिता भी सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, उनका एक पुराना पत्र पुलिस के हाथ जरूर लगा है| फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है|