हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से

आज बिजनेस सलाहकार कमेटी की बैठक में तय होगी सत्र की अवधि

विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए तैयार की रणनीति

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 17 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र को लेकर जहां विधानसभा सचिवालय की तैयारी पूरी हो चुकी है वहीं विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधानसभा सत्र से पहले विधायक दल की बैठक लेंगे।
विधानसभा सत्र 21 दिसंबर तक चलेगी की उम्मीद है। आमतौर पर बिजनेस सलाहकार कमेटी की बैठक विधानसभा सत्र से पहले होती है। लेकिन इस बार सत्र की कार्यवाही शुरू होने से एक दिन पहले ही बैठक का आयोजन किया जा रहा है। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र की अवधि को लेकर फैसला होगा। इसी बैठक में सत्र की पूरी कार्रवाई की रूपरेखा तय होगी। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, संसदीय कार्य मामले मंत्री कंवरपाल गुर्जर व डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा बतौर सदस्य मौजूद रहेंगे।
विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से शीतकालीन सत्र में हरियाणा लोकसेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की भर्तियों में कथित धांधली को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाया जा सकता है। विपक्ष एमएसपी, किसान आंदोलन, पंचायत चुनाव, एचपीएससी भर्ती घोटाले पर सरकार को घेरेंगे।

रोष प्रदर्शनों के लिए तय होगी सीमा

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान होने विरोध प्रदर्शनों को लेकर भी विधानसभा सचिवालय अलर्ट मोड पर है। विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता इस मामले में हरियाणा तथा चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पंजाब के अकाली विधायकों ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए घेराव किया था। इस बार शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस के विधायक जहां पैदल मार्च करेंगे वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद भी विधानसभा घेराव का ऐलान कर चुके हैं। जिसे देखते हुए विधानसभा स्पीकर पुलिस प्रशासन को गाइडलाइन जारी कर चुके हैं।

आज होगी सर्वदलीय बैठक

लोकसभा की तर्ज पर सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने भी सर्वदलीय बैठक बुला ली है। बृहस्पतिवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस बैठक में स्पीकर द्वारा सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्षी दलों से चर्चा करेंगे। इसके अलावा सत्र के दौरान होने वाले विरोध प्रदर्शनों को लेकर भी विपक्ष को गाइडलाइन बताई जाएगी।

उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार आएंगे अभय चौटाला

कृषि कानूनों के मुद्दे पर इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव जीतने वाले इनेलो के एकमात्र विधायक अभय चौटाला पहली बार सदन में आएंगे। अभय चौटाला ने इसी साल जनवरी माह के दौरान विधायक पद से इस्तीफा दिया था। जिसके चलते वह विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं हुए थे। पिछले माह हुए उपचुनाव में अभय चौटाला दोबारा चुनाव जीत चुके हैं। अभय चौटाला शीतकालीन सत्र में भाग लेकर अपनी तथा अपनी पार्टी की उपस्थिति दर्ज करवाते हुए सरकार को कई मुद्दों पर घेरेंगे।
 
कोरोना की दोनों वैक्सीन लेना जरूरी

विधानसभा सत्र में भाग लेने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों तथा विधायकों के लिए बुधवार को हरियाणा निवास समेत कई जगह पर शिविर लगाकर कोरोना जांच की गई। विधानसभा द्वारा गाइडलाइन के अनुसार सत्र के दौरान कम से कम व्यक्तियों को विधान सभा परिसर में आने की अनुमति दी जाएगी। विधान भवन में प्रवेश करने के लिए कोविड के दोनों टीके लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर किन्हीं कारणों से कोई विधायक कोविड टीका नहीं लगवा सकेगा तो उनके लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा रहेगी। इस टेस्ट में उनकी नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही वे सत्र में भाग ले सकेंगे। अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दोनों टीके लगवाना आवश्यक है।