लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने से किसे तकलीफ हो रही है? PM मोदी का अखिलेश की पार्टी पर निशाना

लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने से किसे तकलीफ हो रही है? PM मोदी का अखिलेश की पार्टी पर निशाना

लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने से किसे तकलीफ हो रही है? PM मोदी का अखिलेश की पार्टी पर निशाना

लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने से किसे तकलीफ हो रही है? PM मोदी का अखिलेश की पार्टी पर निशाना

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज की धरती से उन विरोधियों पर तंज कसा जिन्हें बेटियों की शादी की उम्र 21 वर्ष करने पर आपत्ति है। संगमनगरी में मंगलवार को महिला सशक्तीकरण सम्मेलन में पीएम मोदी ने साफ कहा बेटियों को बेटों के समान अधिकार देने का विरोध तो हमारी समझ से परे है। यह तो उनके विकास में सहयोगी होगा।

प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला स्वयं सहायता समूह को असल में राष्ट्र सहायता समूह बताया। यहां पर महिलाओं के तेवर देख प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी के विकास की धारा अब किसी के रोकने से नहीं रुकेगी। अब तो डबल इंजन की सरकार बेटियों का भविष्य कर सशक्त कर रही है। विकास व आत्मनिर्भरता के प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रिवाल्विंग फंड स्वयं सहायता समूहों की 16 लाख महिला सदस्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की। इसके साथ 46 जिलों में 202 पूरक पोषण इकाइयों का शिलान्यास किया। जहां पर पुष्टाहार तैयार किया जाएगा। इसके साथ 20 हजार बैंकिंग व्यापार सखियों के खाते में चार-चार हजार रुपये का मानदेय भेजा गया। इतना ही नहीं कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थियों के खाते में 20 करोड़ से अधिक की धनराशि भेजी गई।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान जनसभा में कहा कि बेटों के लिए विवाह की उम्र कानूनन 21 वर्ष जबकि बेटियों के लिए 18 वर्ष है। बेटियां भी चाहती हैं कि उन्हें पढ़ाई और आगे बढऩे के लिए समय मिले, बराबर का अवसर मिले। इसी कारण हम बेटियों के विवाह की उम्र 21 वर्ष करने का प्रयास कर रहे हैं। देश यह फैसला बेटियों के लिए कर रहा है, लेकिन किसको इससे तकलीफ हो रही है, यह सब देख रहे हैं।

संगम के करीब परेड मैदान में मंगलवार को आयोजित महिला सशक्तीकरण सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आधी आबादी में और अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर होने का जोश भरा। इस मातृशक्ति महाकुंभ में प्रदेश भर की दो लाख से अधिक आत्मनिर्भर महिलाएं शामिल हुईं। पीएम मोदी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजनाओं के लिए 1230 करोड़ रुपये का उपहार रिमोट का बटन दबाकर दिया। मंच पर आने से पूर्व पीएम ने स्वयं सहायता समूह, बीसी सखियों और कन्या सुमंगला की 73 लाभार्थियों से अलग-अलग दल में विशेष संवाद कर उनके अनुभव को जाना।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान केंद्र व यूपी सरकार की महिलाओं की सुरक्षा और विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि अब बेटियां कोख में नहीं मारी जाती हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के माध्यम से समाज की चेतना को जगाने का प्रयास हुआ। परिणाम यह है कि अनेक राज्यों में बेटियों की संख्या में वृद्धि हुई है। बहनों के जीवन में सुविधा आ रही है और उनकी गरिमा में भी वृद्धि हुई है।पीएम मोदी बोले कि यूपी में सुरक्षा भी है और अधिकार भी है। संभावनाएं हैं तो व्‍यापार भी यूपी में आज है। अब इस नई यूपी को वापस अंधेरे में नहीं ढकेला जा सकता। प्रयागराज की पुण्‍य भूमि से संकल्‍प लें कि हमारा यूपी आगे बढ़ेगा, नई ऊंचाइयां छूएगा। यूपी को आगे बढ़ाने में आपकी सहभागिता बढ़ाने में आपका नमन करता हूं।

पीएम मोदी ने यूपी में विकास और महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए हो रहे प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यहां चहुंमुखी विकास हुआ और महिलाओं की सशक्तीकरण के लिए जो काम हुआ, वो पूरा देश देख रहा है। यह योजनाएं गांव-गरीब और बेटियों के लिए भरोसे का बड़ा माध्यम बन रही हैं। प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं की उक्ति के साथ पीएम मोदी ने बताया कि बैंक सखियां 75 हजार करोड़ रुपये के लेनदेन के कारोबार में जुटी हैं। जिनके बैंक खाते नहीं थे वे अब डिजिटल बैंकिंग कर रही हैं। यूपी की महिलाओं ने ठान लिया है कि अब वो पहले की सरकारों वाला दौर वापस नहीं आने देंगी।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल का भी संबोधन हुआ। मंच पर सांसद हेमा मालिनी, अनुप्रिया पटेल, साध्वी निरंजन ज्योति आदि भी मौजूद रहीं।

दशकों से चली आ रही व्यवस्था का संदर्भ देते हुए पीएम ने कहा कि पहले घर, संपत्ति, खेत और नौकरी तक पर पुरुषों का ही हक हुआ करता था। हमारी सरकार ने योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के साथ हो रही असमानता को दूर किया। रोजगार से लेकर परिवार तक में उन्हें बराबरी का भागीदार बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। यूपी के 30 लाख से अधिक आवासों में से 25 लाख महिलाओं के नाम हैं। बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के डबल इंजन की सरकार बेटियों के भविष्य को सशक्त करने में जुटी है।

पीएम मोदी बोले कि आज हिंदी साहित्‍य जगत के सर्वमान्‍य आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की पुण्‍यतिथि है। प्रयागराज से साहित्‍य की संस्‍कृति बही है। उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। कहा कि प्रयागराज हजारों सालों से हमारी मातृ शक्ति की प्रतीक हैं। गंगा, यमुना, सरस्‍वती के संगम की नगरी रही है। आज नारी शक्ति के इतने बड़े संगम की साक्षी बनी है। हम सभी का सौभाग्‍य है कि आप सभी अपना स्‍नेह व आशीर्वाद देने आई हैं। बोले कि यूपी में विकास के लिए महिलाओं के सशिक्तिकरण के लिए जो काम हुआ है वह पूरा देश देख रहा है। मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगल योजना की एक लाख से अधिक लाभार्थी बेटियों के खाते में करोड़ों रुपये ट्रांसफर करने का सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ। यूपी ने बैंक सखी का अभियान जो शुरू किया है, उससे महिलाओं के रोजगार के अवसरों के शुरू करने के साथ ही उनके जीवन में बड़े बदलाव ला रही है। बोले एक हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का सौभाग्‍य मिला है मुझे। यूपी में महिलाओं का सम्‍मान व गरिमा सरकार ने बढ़ाई है, वह अभूतपूर्व है।

बगैर विपक्ष का नाम लिए प्रधानमंत्री ने यूपी में पांच वर्ष पूर्व के हालात को याद दिलाया। बोले, यूपी की सत्ता में गुंडों की हनक हुआ करती थी। इनकी सबसे बड़ी भुक्तभोगी यूपी की बहन-बेटियां थीं। उन्हें सड़क पर निकलना मुश्किल हुआ करता था। स्कूल-कालेज जाने में मुश्किल होती थी। वे शिकायत के लिए जब थाने जातीं तो अपराधी और बलात्कारी की सिफारिश के लिए किसी का फोन आ जाता था। सीएम योगी ने उन गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया। आज यूपी में सुरक्षा भी है और अधिकार भी। यूपी में संभावनाएं भी हैं और व्यापार भी। मुझे विश्वास है कि हमारी माताओं-बहनों का आशीर्वाद है तो इस नए यूपी को कोई वापस अंधेरे में नहीं धकेल सकता। यूपी के विकास की धारा अब किसी के रोकने से नहीं रुकेगी।

तीर्थराज प्रयाग की महिमा का बखान करते हुए मोदी ने कहा कि प्रयागराज हजारों वर्ष से हमारी मातृशक्ति की प्रतीक गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम की धरती रही है। आज ये तीर्थ नगरी नारीशक्ति के इतने अद्भुत संगम की भी साक्षी बन रही है। इस मौके पर पीएम ने आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौजूदा सरकार में हर गरीब को आसरा और उसका अधिकार दिया जा रहा है। पांच साल पहले तक जिन गरीबों के मकान गिरने के बाद माफिया और दबंग बनाने नहीं देते थे आज पीएम स्वामित्व योजना के माध्यम से उन्हीं गरीबों को उनका अधिकार दिया जा रहा है। परंपरा से हटकर अब मकान और जमीन के कब्जे महिलाओं के नाम पर दिए जा रहे हैं। हर घर में शौचालय बनवाकर नारी गरिमा की रक्षा का काम डबल इंजन की सरकार ने किया है। यही नारी सशक्तीकरण है, महिलाओं का असली विकास है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संकल्प के साथ आधी आबादी को उनका हक और सम्मान दिलाने के काम आजादी के बाद 2014 के बाद देखने को मिला है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि टीकाकरण अभियान को नई गति देने का काम हो रहा है। शौचालय के माध्‍यम से नारी गरिमा का सम्‍मान दिया गया है। पीएम आवास योजना में अधिकांश मकान महिलाओं को ही मिले हैं। पीएम स्‍वामित्‍व योजना के माध्‍यम से जिस गांव में गरीब का मकान टूट जाता था, दबंग नहीं बनाने देते थे। आज हर गरीब को उसका अधिकार दिया जा रहा है। मकान के कब्‍जे जमीन के कब्‍जे महिलाओं के नाम पर दिए जा रहे हैं। आधी आबादी को सुरक्षा सम्‍मान दिया जा रहा है। 

सीएम बोले कि यूपी सरकार ने विभिन्‍न कार्यक्रम इस दौरान लागू किए हैं। आधी आबादी को हक का सम्‍मान दिलाने के काम आजादी के बाद 2014 के बाद देखने को मिला है। गांव के बुजुर्गों को गांव में बैंक सुविधा मिल रही है। विकास और पुष्‍टाहार के माध्‍यम से मिलने वाले पोषाहार की शिकायत होती थी। आज मिलने वाले पोषाहार की क्‍वालिटी भी अच्‍छी है। प्रदेश में कन्‍या सुमंगल योजना भी चलाई गई है। जन्‍म से स्‍नातक तक पढ़ाई के साथ 15 हजार रुपये की राशि बालिकाओं के लिए है। नारी गरिमा व नारी सुरक्षा के लिए अभियान से जुड़ने के लिए आज संगम नगरी में पीएम आए हैं। संगम में नारी गरिमा के प्रतीक प्रदेश भर की माताएं भी संगम नगरी में भारी महाकुंभ में शामिल हुई हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने भारत माता की, गंगा मइया की यमुना मइया की सरस्‍वती मइया की जय से उद्बोधन शुरू किया। महिलाओं के लिए खजाना पीएम ने खोल दिया है। स्‍वागत व अभिनंदन किया। जहां नारी का आदर होता है वहां देवता वास करते हैं। भाजपा ने मातृ शक्ति का सम्‍मान किया है। प्रधानमंत्री जी ने यहां सफाई कर्मी का चरण धोकर उन्‍हें सम्‍मान दिया था, मजदूरों की पूजा करने का काम पीएम ने किया था।

सांसद रीता जोशी ने कहा कि बहनें घर में रोटी बेलने से लेकर लड़ाकू विमान चलाकर दुष्‍मन को छक्‍के छ़डाने का काम कर रही हैं। ओलंपिक में पदक प्राप्‍त कर रही हैं। कन्‍या सुमंगल योजना से प्रदेश आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार है जो देश व प्रदेश में विकास कर रही हैं। महिलाओं को हमें मजबूत करना है। सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि देश की आधी आबादी का मान सम्‍मान, स्‍वाभिमान बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आपके बीच पधारे हैं। सभी का अभिनंदन किया। पीएम ने आधी आबादी के लिए जो किया है उससे हमारे सपने पूरे किए हैं। आजादी के बाद 75 वर्षों में किसी ने नहीं बहनों (महिलाओं) का ध्‍यान रखा, मोदी जी ने ऐसा किया।