पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने कहाँ की रेड देखे पूरा मामला

पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने कहाँ की रेड देखे पूरा मामला

पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने कहाँ की रेड देखे पूरा मामला

पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने कहाँ की रेड देखे पूरा मामला

पानीपत (मदन बरेजा )करनाल स्वास्थ्य विभाग और पानीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आठ मरला के पास एक मकान में कई रेड, गर्भपात करवाए जाने की सूचना पर विभाग ने की रेड, स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके से गर्भपात करवाने वाली किट ओजार मिले, निजी मकान में महिला द्वारा बगैर लाइसेंस के करवाई जाती थी । डिलीवरी के व्क्त किया जाता था गर्भपात, स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला को स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया।

    करनाल स्वास्थ्य विभाग की टीम इंचार्ज व डिप्टी सीएमओ सीनू चौधरी ने बताया कि सीएमओ करनाल को सूचना मिली थी कि पानीपत 8 मरला के पास एक मकान में अवैध रूप से डिलीवरी व गर्भपात करवाया जा रहा है जिसकी सूचना पर करनाल स्वास्थ्य विभाग की टीम व पानीपत स्वास्थ्य विभाग टीम ने मौके पर रेड की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पाया कि घर के अंदर ही बगैर किसी लाइसेंस के अन ट्रेंड दाई द्वारा डिलीवरी करवाई जा रही थी और गर्भपात करवाया जा रहा था जिसके सबूत स्वास्थ्य विभाग की टीम को घर से बरामद हुए। टीम इंचार्ज ने बताया कि मकान में जो दवाइयां रखी गई थी उनका भी लाइसेंस इनके पास नहीं था यानी सब कुछ अवैध रूप से चल रहा था। जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मकान में रखे गए सारे सामान को सील किया गया और मौके पर पुलिस को बुलाया गया। और जिस महिला द्वारा यह काम किया जा रहा था उसके खिलाफ थाने में शिकायत दी गई और महिला को पुलिस के हवाले किया गया।