विराट कोहली को लेकर हुआ सवाल तो नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने दिया ऐसा जवाब
विराट कोहली को लेकर हुआ सवाल तो नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने दिया ऐसा जवाब
नई दिल्ली। टी20 क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है और अब टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा हैं। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और वो टीम में बतौर सीनियर बल्लेबाज खेलेंगे। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें आराम दिया गया है। वो कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से टीम के साथ जुड़ जाएंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा और उससे पहले टी20 टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विराट कोहली की टी20 टीम के लिए अब क्या भूमिका होगी इसके बारे में बात की।
रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बारे में कहा कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और वो जो टीम के लिए जो करते आ रहे हैं उनका वही रोल होगा। गेम के मुताबिक हम जो खेल रहे हैं उसके आधार पर भूमिकाएं बदलती रहेंगी। जब वह वापस आएंगे तब हमें और मजबूती मिलेगी। आपको बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टी20 टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आखिरी बार हिस्सा लिया था, लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा और खुद विराट कोहली ने भी अपनी बल्लेबाजी से टीम को निराश किया था।
वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि वर्कलोड मैनेजमेंट हमारे लिए काफी अहम है और खिलाड़ी मशीन नहीं है। खेल के बीच-बीच में ब्रेक लेना काफी जरूरत है और खिलाड़ी आगे अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए फ्रेश होना काफी जरूरी है। हम चाहते हैं कि आगे की चुनौतियों के लिए सभी खिलाड़ी फ्रेश रहें। आपको बता दें कि विराट कोहली को भी वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से तीन मैचों की टी20 सीरीज और पहले टेस्ट मैच से आराम दिया गया है तो वहीं बुमराह, रिषभ पंत, शमी जैसे खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है। वहीं टी20 सीरीज के बाद रोहित शर्मा भी कीवी टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे। कीवी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे जबकि विराट कोहली दूसरे मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।