What happened on seeing the police, the relatives got angry, did stone pelting, see the whole matter

पुलिस को देखते ही भडक़े परिजन, किया पथराव, देखें क्या हुआ ऐसा

PS-Palwal

What happened on seeing the police, the relatives got angry, did stone pelting, see the whole matter

पलवल। हरियाणा राज्य के पलवल के गांव चांदहट में महिला कमला बावरिया की गिरफ्तारी के बाद भडक़े परिजनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। चांदहट थाना पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया। लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई भी की। बाद में एमपी पुलिस की टीम महिला को गिरफ्तार कर साथ ले गई।

पथराव को लेकर पलवल पुलिस ने महिला के पति समेत 19 के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस गाड़ी पर पथराव करने व पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के पति और एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चांदहट थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ ने बताया कि जिला दतिया (मध्यप्रदेश) के अटरैटा थाना के एएसआई राजबहादुर, सिपाही संजय, रवि व रीना की टीम चांदहट थाने पहुंची थी। वहां की जज स्वाति चौहान की अदालत ने एक मामले में चांदहट गांव की महिला कमला बावरिया का गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

चांदहट थाना और एमपी पुलिस की टीम ने गांव में जाकर चांदहट गांव निवासी कमला को उसके घर से काबू कर लिया। पुलिस उसे लेकर लौटने लगी तो कमला के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला दिया और पथराव किया। पथराव में चांदहट थाना की सरकारी गाड़ी का शीशा टूट गया। परिजनों ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर जान से मारने की धमकी दी।

चांदहट थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ का कहना है कि पुलिस टीम गिरफ्तार आरोपियों से उनके अन्य साथी आरोपियों के नाम-पता मालुम कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, जो उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।