चंडीगढ़ में एलांते मॉल में किया कारण हुआ जो हुआ हड़कप
BREAKING
सरकार ने ग्रुप-सी और डी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी स्टेज 1 में) नीति, 2022 में संशोधन किया मंत्रिमंडल ने ई-एचआरएमएस 2.0 के माध्यम से मानव संसाधनों के व्यवस्थित प्रबंधन के लिए हरियाणा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (प्रशासन) नीति, 2024 नामक मसौदा नीति को मंजूरी दी हरियाणा मंत्रिमंडल ने पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर को मध्यम क्षमता वाले क्षेत्रों में अपग्रेड करने को दी मंजूरी हरियाणा मंत्रिमंडल ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के संभावित क्षेत्रों को कम संभावित क्षेत्र से मध्यम संभावित क्षेत्र में संशोधित करने को मंजूरी दी मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी

चंडीगढ़ में एलांते मॉल में किया कारण हुआ जो हुआ हड़कप? क्या आतंकी घुस गए

चंडीगढ़ में एलांते मॉल में किया कारण हुआ जो हुआ हड़कप

चंडीगढ़ में एलांते मॉल में किया कारण हुआ जो हुआ हड़कप

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। मंगलवार को सुबह उस वक्त चंडीगढ़ पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जब पुलिस कंट्रोल रूम को इंडस्ट्रीएल एरिया स्थित एलाते माल में आतंकी घुस गया। मामले की सूचना पाते ही डीएसपी ईस्ट गुरमुख सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान ऑपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच की टीम बंम निरोधक दस्ता की टीमो ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। और पता चला कि मॉकड्रिल थी। जानकारी के मुताबिक डीएसपी ईस्ट गुरमुख सिंह ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के दौरान मॉकड्रिल की गई थी। मंगलवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी की एलांते माल के अंदर एक आतंकी छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने तुरंत एलांते माल में अनाउंसमेंट के जरिए काम करने वाले कर्मी और पब्लिक को मॉल से बाहर आने के लिए कहा। पुलिस ने मॉल के सभी शोरूमो और पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की जांच की। सदिग्ध लोगो से पूछताछ की। लेकिन पुलिस की एक घंटे की सर्च के दौरान मॉकड्रिल में दो लोगो को पकड़ा।

केस नबर दो।

बैंक में फोन कर बम होने की सूचना से हड़कप। मौके पर पहुंची पुलिस।

चंडीगढ़। थाना-39 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एक बैंक में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक की पूरी तरह से छानबीन की। लेकिन कुछ नहीं मिला। पुलिस ने आराम की सांस ली। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सेक्टर 40 का रहने वाला एक शख्स मानसिक तौर पर परेशान है। वह मंगलवार दोपहर के समय अपने भाई से पैसे मांग रहा था। उसके भाई ने उसको बोला कि बैंक पैसे नहीं दे रहा। मानसिक तौर पर परेशान युवक ने अपने भाई का फोन उठाया। और सीधा सेक्टर 38 स्थित बैंक मैनेजर को फोन कर दिया की उनके बैंक में बम है। जिसके चलते बैंक में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। बैंक का तुरत शटर गिरा कर सभी कर्मी बाहर आ गए। मामले की सूचना पाते ही तुरंत सेक्टर 39 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे। और देखा कि आसपास के लोग सभी इकट्ठे हो रखे हैं। और बैंक का शटर गिरा रखा है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने शटर उठाकर अपनी टीम के साथ बैंक के अन्दर और बेसमेंट के नीचे पूरी तरह से छानबीन की। लेकिन कुछ नहीं मिला। मौके पर बम निरोधक दस्ता, सीएफएसएल की टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस का कहना है कि कॉल करने वाले की पहचान कर ली है। और वह मानसिक तौर पर परेशान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।