Delhi Breaking: दिल्ली में अब मिनी Lockdown, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने ये बड़े ऐलान किये
Weekend curfew imposed in Delhi Again
Delhi Breaking: देश में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है| जहां देश की राजधानी दिल्ली भी इसके भारी कहर से जूझ रही है| बस इसी के चलते दिल्ली से अब बड़ी खबर सामने आई है| दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में मंगलवार को एक अहम बैठक की गई और इसके बाद डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने मीडिया के सामने आकर एक बड़ा ऐलान कर डाला|
डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसके चलते अब दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के साथ वीकेंड कर्फ्यू भी रहेगा| आपको बतादें कि, दिल्ली में अब शनिवार और रविवार को पूरी तरह से कर्फ्यू रहने वाला है| डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने अपील की है कि शनिवार और रविवार को दिल्ली के लोग कर्फ्यू का पालन करें और घर से बाहर न निकलें| कोई आवश्यक गतिविधि करनी हो तब ही लोग घर के बाहर आएं|
सरकारी दफ्तरों को लेकर ये ऐलान...
डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने बताया कि सभी सरकारी दफ़्तरों में से बेहद जरूरी सेवाओं वाले दफ़्तरों को छोड़कर सभी में सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा। इसके अलावा प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे| प्राइवेट दफ़्तर में बाकि 50% घर से काम करें|
एक ये बड़ा फैसला ...
हालांकि, दिल्ली में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा|