पंचकूला के सामुदायिक केंद्र में बनेंगे वेडिंग/बैडमिंटन हॉल्स- कुलभूषण गोयल।
पंचकूला के सामुदायिक केंद्र में बनेंगे वेडिंग/बैडमिंटन हॉल्स- कुलभूषण गोयल।
पंचकूला, 17 नवंबर।
शहर के सभी सामुदायिक केंद्र में वेडिंग/बैडमिंटन हॉल बनाए जाएंगे। मेयर कुलभूषण गोयल ने घोषणा की है कि पहले फेस में मनसा देवी कंपलेक्स सेक्टर 5, सेक्टर 11, 12, 20 एवं 21 में वेडिंग कम बैडमिंटन हॉल बनाने जाएंगे। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि बैठक में फैसला किया गया है कि शहर के पुराने सामुदायिक केंद्रों की रेनोवेशन की जाएगी और जिनमें जगह है, उनके अंदर बड़े हॉल की व्यवस्था की जाएगी। कुलभूषण गोयल ने बताया कि लोगों को शादी, जन्मदिन पार्टी, भोग, जागरण या बैडमिंटन खेलने के लिए कोई बड़ा हॉल उपलब्ध नहीं है। इसलिए बैडमिंटन कम वेडिंग हॉल बनाए जाएंगे। इन पांचों सेक्टरों में पहले फेस में बैडमिंटन कम वेडिंग हॉल बनाने के लिए 30 नवंबर तक टेंडर लगा दिए जाएंगे, ताकि शहर वासियों को अपने खेल और अन्य कार्यक्रमों के लिए कहीं और ना जाना पड़े। लोग शादी, जन्मदिन, भोग जैसे 400 से 500 लोगों के कार्यक्रम अपने घरों के नजदीक सामुदायिक केंद्रों में कर सकेंगे।
पंचकूला नगर निगम एरिया में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए मेयर कुलभषण गोयल ने नगर निगम के इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। एसई विजय गोयल ने मेयर कुलभषण गोयल को बताया कि नगर निगम एरिया में 40.20 करोड़ रुपये की लागत से 212 काम विकास कार्य करवाने का काम जारी है। 189 काम शुरू हो चुके हैं, जिस पर 28 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। 23 काम अंडर प्रोसेस हैं, जिस पर 11 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई हाउस की बैठक में शहर की सभी सडक़ों की रिकारपेटिंग एवं निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत आने का प्रस्ताव पास किया गया था। अगले 7 दिन में सभी टेंडर लगा दिए जाएंगे।
मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सेक्टर 10 के सामुदायिक केंद्र के पुनर्निर्माण के लिए 6 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत आएगी। नगर निगम की बिल्डिंग की एयर कंडीशनिंग के लिए 3 करोड़ रुपए का टेंडर लगाया गया है, जिस जोकि 19 नवंबर को खुल जाएगा। सेक्टर 7 के सामुदायिक केंद्र के पुनर्निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये का टेंडर 18 नवंबर को लगा दिया जाएगा। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि इवनिंग फूड स्ट्रीट का टेंडर जल्द लग जाएगा। वर्किंग वूमेन हॉस्टल में फर्नीचर लगाने का काम अलॉट कर दिया गया है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि शहर में स्ट्रीट लाइट्स, इलेक्ट्रिकल, पार्कों की रेनोवेशन का काम पूरे जोर शोर से चल रहा है। पंचकूला को स्वच्छ सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए हम प्रयासरत हैं। बैठक में जॉइंट कमिश्नर संयम गर्ग, सुपरीटेंडिंग इंजीनियर विजय गोयल, एक्सईएन, एसडीओ और जेई मौजूद रहे।