बैकलेस टॉप-छोटी स्कर्ट पहन उर्फी पहुंची बार, कैप्शन पढ़ फैंस का रुकना होगा मुश्किल!
बैकलेस टॉप-छोटी स्कर्ट पहन उर्फी पहुंची बार, कैप्शन पढ़ फैंस का रुकना होगा मुश्किल!
नई दिल्लीl उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी हालिया फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें हाथ में ड्रिंक लिए हुए देखा जा सकता हैl उर्फी जावेद ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'आइए और मेरे साथ ड्रिंक लीजिएl अपनी पसंदीदा ड्रिंक के बारे में बताइएl मुझे जानना है कि मेरी पसंदीदा ड्रिंक्स क्या आपकी भी हैl' इसके साथ उन्होंने फोटो में कई लोगों को क्रेडिट दिया हैंl
तस्वीरों में उर्फी जावेद के बाल बंधे हुए हैंl उन्होंने रेड कलर की बैकलेस ब्रालेट पहन रखी हैl वहीं उनकी बैकलेस ब्रालेट नजर आ रही हैl वहीं उन्होंने थाई हाई शार्ट ड्रेस पहन रखी हैl उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी हैंl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl
एक फैन ने फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'योर बैक इज सो हॉटl' वहीं कई और फैंस ने भी प्रतिक्रिया दी हैl उर्फी जावेद फिल्मों में काम करना चाहती हैl
हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह पीले रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। वहीं इस साड़ी में वह रवीना टंडन की तरह अदाएं दिखाने का प्रयास कर रही थीl उर्फी अपने गीले बालों को लहराते हुए अदाएं दिखा रही थी। वहीं इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'टिप टिप बरसा पानी...' गाने की धुन बज रहा था और उर्फी इस पर डांस कर रही हैं।
उर्फी जावेद अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैंl उर्फी जावेद को अक्सर उनके फैशन स्टेटमेंट को लेकर ट्रोल भी किया जाता हैl हालांकि उर्फी जावेद पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता और वह लगातार अपना फिगर फोटो और वीडियो में दिखाती नजर आती हैंl वह अपने फोटोशूट की झलक भी शेयर करती रहती हैंl उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl उनके फैंस भी इसे लेकर काफी उत्साहित रहते हैं।