Waseem Rizvi Religion Conversion

मरूं तो हिन्दू रीति से चिता बने मेरी, मुसलमान कब्रिस्तान में जगह नहीं देंगे, चर्चित मुस्लिम वसीम रिजवी ने धर्म बदला

Waseem Rizvi Religion Conversion

Waseem Rizvi Religion Conversion

Waseem Rizvi Religion Conversion : मरने के बाद हिन्दू रीति से चिता बनाकर जलाने की बात कहने वाले प्रमुख मुस्लिम चेहरों में शामिल रहे वसीम रिजवी अब हिन्दू धर्म में आकर सनातनी हो गए हैं| वसीम रिजवी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर में अपना धर्म परिवर्तन किया। महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कई अनुष्ठान करके वसीम रिजवी को हिन्दू धर्म में शामिल किया| बताया गया कि, रिजवी त्यागी बिरादरी से जुड़ेंगे|

बतादेंकि, वसीम रिजवी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके हैं| लेकिन वसीम रिजवी उस वक्त अपने ही समुदाय के निशाने पर आ गए, जब उन्होंने कुरान से 26 आयतें हटाने की मांग कर दी और वह इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए| दरअसल, वसीम रिजवी का कहना था कि कुरान की ये 26 आयतें इंसानियत के प्रति नफरत पैदा करती हैं| ध्यान रहे कि, हाल ही में वसीम रिजवी ने एक वीडियो जारी किया था और बताया था कि उनके द्वारा ऐसा कदम उठाये जाने के बाद उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है| मुझ पर इनाम रखा जा रहा है| 

मुसलमान कब्रिस्तान में जगह नहीं देंगे ....

इस दौरान वसीम रिजवी ने कहा था कि उन्होंने एक वसीयत बनवाई है और जिसमें उन्होंने कहा है कि जब वह मरें तो मरने के बाद उन्हें दफनाया न जाए, बल्कि हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाए और उनके शरीर को जलाया जाए| वसीम रिजवी वीडियो में बताते दिखे कि मुसलमान मुझे मार देना चाहते हैं और वह मुझे मरने के बाद कब्रिस्तान में जगह नहीं देंगे| मैं चाहता हूँ कि मेरे मरने के बाद शांति बनी रहे इसलिए मैंने वसीयत लिखकर रखी है कि मरने के बाद मेरे एक दोस्त हैं लखनऊ में उन्हें मेरी बॉडी दे दी जाए| मेरी चिता को अग्नि महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती देंगे|