Warning notice to 10 candidates from Derabassi lightly for not checking election expenses
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

चुनावी खर्च चेक न कराने पर डेराबस्सी हलके से 10 प्रत्योशियों को चेतावनी नोटिस, 

चुनावी खर्च चेक न कराने पर डेराबस्सी हलके से 10 प्रत्योशियों को चेतावनी नोटिस, 

Warning notice to 10 candidates from Derabassi lightly for not checking election expenses

डेराबस्सी। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत मान के डेराबस्सी हलके में रोड शो दौरान चुनावी आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना पर चुनाव आयोग ने पार्टी को आखिरी चेतावनी देते हुए मीटिंग को रोड शो में बदलने पर हुआ तमाम खर्च पार्टी कैंडिडेट के खाते में डालने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा डेराबस्सी के 14 में से 10 प्रत्याशियों को चुनावी खर्च चेक न करवाने पर चेतावनी नोटिस जारी किया गया है।

बता दें कि रविवार को भगवंत मान का जीरकपुर में एक जनसभा आयोजित करने का प्रोग्राम था जिसकी चुनाव आयोग से बकायदा इजाजत ली थी परंतु मीटिंग की बजाय भगवंत मान ने रोड शो करते हुए जीरकपुर, डेराबस्सी और लालडू तक बिना परमिशन चुनाव प्रचार किया। इस पर पार्टी कैंडिडेट कुलजीत रंधावा को 62 नंबर नोटिस जारी हुआ था। इस नोटिस के जवाब से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं हुआ। रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती स्वाति टिवाना ने बताया कि पार्टी कैंडिडेट को चुनावी कोड की उल्लंघन करने पर आखिरी चेतावनी दी गई है। इसके अलावा मीटिंग को रोड शो में तब्दील करने पर जितना भी खर्च हुआ है, उसे पार्टी कैंडिडेट के खाते में जोड़ने का फैसला किया गया है।

आयोग की एसएसटी टीम वीडियो समेत अन्य सबूत जुटाकर इस दौरान वाहनों की संख्या, झाडृ, झंडे, बैनर की संख्या, लाउडस्पीकर से लेकर वाहनों में इस्तेमाल हुए ईंधन समेत तमाम खर्च का आकलन कर उसे पार्टी कैंडिडेट के खाते में जोड़ेगी। पार्टी कैंडिडेट को बैंक में ₹500000 जमा कराने पर उनसे इसका विस्तृत ब्यौरा मांगा गया है। एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया की खर्च का ब्यौरा न देने पर डेराबस्सी हलके से सभी दस आजाद प्रत्याशियों को चेतावनी नोटिस दिया गया है। उन्हें 9 फरवरी को हर हाल में अपना खर्च ब्यौरा देने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा आयोग अपनी कार्रवाई करेगा।