बीजेपी और हम के बीच छिड़ी जंग
बीजेपी और हम के बीच छिड़ी जंग
मंत्री नीरज कुमार बबलू ने हम के संरक्षक सह पूर्व सीएम माँझी को आराम करने और राम नाम जपने की दी सलाह
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने किया पलटवार, कहा हैसियत में रहें मंत्री, आ जाएंगे सड़क पर
पटना (बिहार) : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के ब्राह्मणों के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर बिहार एनडीए में जंग छिड़ गई है। गौरतलब है कि अब हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने आ गयी है। दोनों, आर या पार की लड़ाई के मूड में हैं। बिहार सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु नियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह "बबलू ने जीतन राम मांझी को राजनीति सन्यास लेने की सलाह दी है। नीरज कुमार सिंह "बबलू ने कहा है कि जीतन राम मांझी की उम्र अब काफी हो गयी है। उन्हें आराम की जरूरत है। वे अब राम नाम जपें, इसी में उनका बेड़ा पार होगा। मंत्री के इस बयान पर हम प्रवक्ता दानिश रिज़वान ने पलटवार करते हुए, इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दानिश रिजवान ने कहा है कि मंत्री जी, हमारे नेता मांझी जी को आपके सजेशन की जरूरत नहीं है, ना ही वह सन्यास लेंगे और ना ही राम नाम जपेंगे। ऐसी बयानबाजी करने से पहले वे बीस बार सोचे लें। हम के चार विधायकों के सहारे ही वे मंत्री बने घूम रहे हैं और ऐश कर रहे हैं। अगर हमारी पार्टी ने एनडीए से समर्थन वापस ले लिया, तो वे सड़क पर आ जायेंगे। इसलिए बयानबाजी करने से पहले बीस बार सोच लें कि किस के खिलाफ बोल रहे हैं। दानिश रिज़वान ने कहा कि भाजपा के नेता कैलाश विजयवर्गीय "सेक्युलर" को गाली देते हैं और जानवर कहते हैं। प्रधानमंत्री खुद को सेक्युलर नेता बोलते हैं। आप भी खुद को सेक्युलर नेता बोलते हैं, तो क्या आप दोनों लोग भी जानवर हैं। अगर आप किसी के बयान पर, उन्हें सन्यास लेने की बात कर रहे हैं, तो पहले आप कैलाश विजयवर्गीय का सन्यास लीजिये। हम प्रवक्ता ने कहा कि कई सभाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी जुबान फिसली है, तो क्या आप उनको भी सन्यास लेने को कहेंगे ? इसलिए कोई भी बयानबाजी संभल कर करें। जिसके सहारे से मंत्री बने हैं, उन्होंने अपने विधायक का समर्थन वापस ले लिया, तो आप सड़क पर राम नाम जपते रह जायेंगे। दानिश रिजवान के बयान को बेहद हल्के लहजे में लेते हुए, मंत्री श्री बबलू ने पत्रकारों से कहा कि दानिश रिजवान जी, आप सभी पत्रकारों के बीच से ही गए हैं। वे पढ़े-लिखे और समझदार हैं। पत्रकारों के द्वारा उनकी हैसियत को लेकर किये गए सवाल को पर नीरज कुमार सिंह "बबलू" ने कहा कि दानिश रिजवान की हैसियत आप लोग हमसे ज्यादा जानते हैं। उनके चार विधायक अपना समर्थन वापिस लेंगे, तो वे भी सड़क पर आएंगे। इस पूरी घटना को लेकर हमने मंत्री नीरज कुमार सिंह "बबलू" से मोबाइल के जरिये बात की। मंत्री ने हमसे कहा कि हमने श्री माँझी की उम्र की वजह से, उनका शुभचिंतक होने के नाते आराम करने की सलाह दी है। अब नई पीढ़ी की, राजनीति में अधिक जरूरत है। युवा सोच और युवा की ऊर्जा, नया इतिहास बना सकती है। अब इसको लेकर, गिजाई हो रही है, जो संकीर्णता को दर्शाता है। हम पाँच बार विधायक रहते हुए मंत्री बने हैं। मुख्यमंत्री ने क्षमता देख कर हमें यह जिम्मेवारी सौंपी है। हम अपनी हैसियत के बारे में खुद से बोलें, यह कतई सही नहीं है। आप खुद बेहतर तरीके से हमारी हैसियत को जानते हैं। इस सरकार में प्रेसर पॉलिटिक्स नहीं चलेगा और ना ही किसी समाज को अपमानित करने का कोई खेल चलेगा।
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह