आसानी से कर सकते हैं अपना पीएफ ट्रांसफर, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
आसानी से कर सकते हैं अपना पीएफ ट्रांसफर, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
EPF Online Transfer Process: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ईपीएफओ की कई स्कीम्स हैं, जिन्हें आमतौर पर भविष्य निधि (पीएफ) के रूप में जाना जाता है. अब कोई भी कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर ईपीएफ ट्रांसफर कर सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epf.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं.
हाल ही में EPFO ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से EPF ट्रांसफर प्रोसेस को लेकर ट्वीट किया है. इसमें कहा गया है कि, "ईपीएफ ऑनलाइन कैसे ट्रांसफरकरें?"
ईपीएफ स्कीम्स की कुछ बेनिफिट्स इस तरह हैं
1) रिटायरमेंट, त्यागपत्र, मौत पर संचय प्लस (Accumulation plus interest) इंटरेस्ट.
2) घर बनाने, उच्च शिक्षा, शादी, बीमारी और दूसरे खास खर्चों के लिए आंशिक निकासी की परमिशन.
ऑनलाइन ईपीएफ ट्रांसफर करने का स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले ईपीएफओ मेंबर्स 'यूनिफाइड मेंबर पोर्टल' पर विजिट कर यूएएन और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
स्टेप 2: इसके बाद 'ऑनलाइन सर्विसेज' पर जाएं और 'एक सदस्य - एक ईपीएफ खाता (ट्रांसफर रिक्वेस्ट) पर क्लिक करें'.
स्टेप 3: फिर ईपीएफओ मेंबर्स को वर्तमान रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी और पीएफ खाते को वेरिफाई करना होगा.
स्टेप 4: अब उन्हें 'डिटेल प्राप्त करें' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जहां पिछले रोजगार का पीएफ खाता डिस्प्ले होगा.
स्टेप 5: फिर सत्यापन फॉर्म (attesting form) के लिए पिछले एम्प्लायर या वर्तमान एम्प्लायर को चुनना होगा.
स्टेप 6: इसके बाद मेंबर्स को यूएएन से रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए 'ओटीपी प्राप्त करें' ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 7: अंत में ओटीपी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
वहीं किसी भी तरह की पूछताछ और डिटेल्स के लिए ईपीएफओ मेंबर्स ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं.