WHO on Omicron Variant

Corona Omicron का डर: WHO ने दी चेतावनी, भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बुलाई बड़ी बैठक

WHO on Omicron Variant

WHO on Omicron Variant

कोरोना का प्रभाव जहां कम होता नजर आ रहा था और थोड़ी राहत मिलना शुरू हुई थी कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने फिर पूरी दुनिया में दहशत फैला दी| कोरोना के ओमीक्रॉन वायरस से अब एक बार फिर दुनिया पर बड़े खतरे की आशंका पैदा हो रही है| यही कारण है कि इस वक्त सभी देश सतर्क है और कोरोना के ओमीक्रॉन वायरस को फैलने से रोकने पर काम कर रहे हैं| विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसे लेकर चेतावनी जारी की है|

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना का ओमीक्रॉन वेरिएंट ज्यादा प्रभावशाली माना जा रहा है| WHO ने आगाह करते हुए कहा- इससे जोखिम काफी ज्यादा और खतरा बेहद अधिक हो सकता है और इससे परिणाम गंभीर हो सकते हैं। WHO ने कहा कि ओमीक्रोन वेरिएंट और उसकी गतिविधि पर जांच चल रही है| अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ कह पाना संभव नहीं है| बस हमें सतर्क रहने की जरुरत है| आपको बतादें कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के नए वेरियेंट ओमीक्रॉन को 'बहुत गंभीर और चिंताजनक' श्रेणी में रखा है।

भारत भी सतर्क....

बतादेंकि, कोरोना के नए वेरियेंट ओमीक्रॉन को लेकर भारत भी सतर्क है| भले ही भारत में कोरोना वैक्सीन काफी मात्रा में लग चुकी है लेकिन नए वेरियेंट ओमीक्रॉन का प्रभाव कितना रोक पाती है, इसके बारे में आगे ही पता चलेगा| फिलहाल, भारत सरकार ने बाहर से आने वाले खासकर नए वेरियेंट ओमीक्रॉन से ग्रसित देशों से आ रहे लोगों के लिए एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच अनिवार्य कर दी है और कोरोना जांच होने के बाद रिपोर्ट आने तक इंतजार करना होगा| इसके साथ ही बाहर से आने वाले जो भी नेगटिव आएंगे वो भी सात दिन अपने घर आइसोलेट रहेंगे और फिर से आठवें दिन कोरोना टेस्ट करवाएंगे| आपको बतादें कि, अब तक 13 देशों में ओमीक्रॉन से संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बुलाई बैठक....

इधर, कोरोना के नए वेरियेंट ओमीक्रॉन को लेकर भारत में बैठकों का दौर भी लगातार जारी है| खुद पीएम मोदी ने हाल ही में एक अहम् बैठक की थी और अब केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मंगलवार यानि आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ नए वेरियेंट ओमीक्रॉन पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं|