Virender Sehwag Latest Tweet

सहवाग का फूटा गुस्सा, दीपावली पर क्यों याद आता है सारा ज्ञान.... पाक की जीत में तो फूट गए पटाखे

 Virender Sehwag Latest Tweet

Virender Sehwag Latest Tweet

टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान की टीम से हार जाना, यह काफी निराशाजनक है लेकिन सबकुछ खत्म यहीं नहीं हो जाता| भारतीय क्रिकेट टीम अव्वल है और आगे अच्छे प्रदर्शन से परिणाम को बदलेगी| पाक एक बार भारत से जीत भी गया तो क्या, वो भी याद रखिये कि भारत भी कभी पाक को शिकस्त देता चला आया है| बरहाल, भारतीय क्रिकेट टीम का कभी हिस्सा रहे दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस समय गुस्से में आ गए हैं| सहवाग भड़क उठे हैं और इसका कारण क्या है नीचे जानिए|

दरअसल, सहवाग ने ट्वीट कर कहा है कि वैसे पटाखों को बैन करने की बात होती है, पटाखे बैन किये जाते हैं पर आखिरकार, पाक की जीत पर पटाखों को फोड़ा गया| वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा कि दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे थे। अच्छा वो क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे, तो दीपावली पर पटाखों में क्या हर्ज है। पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।