टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने पर वीरेंद्र सहवाग ने बनाया मजाक, लिखा कुछ ऐसा
टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने पर वीरेंद्र सहवाग ने बनाया मजाक, लिखा कुछ ऐसा
टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराने के साथ ही टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। ग्रुप 2 से पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया के बाहर होने पर ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक मीम शेयर किया। इस मीम को लोग बेहद पंसद कर रहे हैं। इस मीम के जरिए उन्होंने भारतीय टीम पर निशाना साधा है।
सहवाग ने ट्वीट कर लिखा,'भारतीय टीम का आईसीसी टी-20 वर्ल्ड में अभियान।' इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो वाला मीम शेयर किया। इसमें राहुल स्टेज पर भाषण देते हुए नजर आ रहे हैं और नीचे लिखा है, 'खत्म, बाय बाय टाटा गुड बाय।' गौरतलब है कि भारत टी-20 वर्ल्ड कप में अपने शुरुआती दो मुकाबले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार गया था। हालांकि उसने अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। लेकिन इसके बावजूद वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है। रविवार को टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप का अपना आखिरी मुकाबला नामीबिया खेलेगी।
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह जादरान की 73 रनों की जोरदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य रखा। कीवी टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। इसके अलावा टिम साउदी को दो विकेट मिले। 125 रन के लक्ष्य को कीवी टीम ने 18.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन 40 और डेवोन कॉनवे 36 रन बनाकर नाबाद रहे।