तीसरे टेस्ट से पहले मीडिया के सामने आएंगे विराट, राहुल द्रविड़ ने बताया कब खत्म होगा शतकों का सूखा
तीसरे टेस्ट से पहले मीडिया के सामने आएंगे विराट, राहुल द्रविड़ ने बताया कब खत्म होगा शतकों का सूखा
जोहानिसबर्ग। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने चैंपियन बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्हें लेकर इतने शोर के बावजूद वह असाधारण रहे हैं। सीमित ओवरों की कप्तानी को लेकर कोहली और बीसीसीआइ में ठनी हुई है।
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पूर्व बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उन्हें टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार के लिए कभी नहीं कहा गया था। कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ी और वनडे कप्तानी से उन्हें हटाया गया। उसके बाद से कोहली मीडिया से मुखातिब नहीं हुए हैं। यह पूछने पर कि इस दौरे पर अभी तक वह मीडिया से रूबरू क्यों नहीं हुए, द्रविड़ ने कहा, 'इसका कोई खास कारण नहीं है। मैं इस पर फैसला नहीं लेता, लेकिन मुझे कहा गया है कि वह अपने 100 वें टेस्ट की पूर्व संध्या पर बात करेंगे तो आप उनसे तभी सारे सवाल पूछ सकते हैं।'
कोहली का 100 वां टेस्ट इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट होगा, जो केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा। हाल ही में मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कोहली के बयान का खंडन करते हुए कहा कि उनसे अनुरोध किया गया था कि टी-20 विश्व कप खत्म होने तक फैसला रोके रहें। बतौर बल्लेबाज कोहली की फार्म भी एक मसला है जो पिछले दो साल में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदल नहीं पा रहे हैं। द्रविड़ ने कहा, 'मैच शुरू होने के बाद कोच ज्यादा कुछ नहीं कर सकता। नतीजों पर नियंत्रण नहीं हो सकता। हम अच्छी तैयारी पर जोर दे रहे हैं ताकि टीम अच्छी फार्म में रहे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार से जोहानसबर्ग में खेला जाएगा।