इंडिया क्रिकेट टीम में हालात बिगड़े, कप्तानी पर झंझट... विराट और रोहित पर पढ़िए यह बड़ी खबर
Virat Kohli will not play ODI match under Rohit Sharma captaincy
इंडिया क्रिकेट टीम में हालात बिगड़ रहे हैं, यहां सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है| इस प्रकार का सवाल तब और जोर पकड़ लेता है जब हाल ही में अचानक से धुरंधर बैट्समैन विराट कोहली को वनडे क्रिकेट मैच की कप्तानी से हटा दिया गया और उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तानी दे दी गई| बतादें कि, इससे पहले विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का बड़ा फैसला लिया था लेकिन कहा जा रहा है कि वनडे क्रिकेट मैच की कप्तानी छोड़ने का विचार अभी उनके मन में नहीं था| मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी ने विराट को वनडे की कप्तानी से बाहर का रास्ता दिखा दिया और इस पद के लिए रोहित का चयन किया| रोहित शर्मा को वनडे के साथ टी-20 क्रिकेट मैच का भी कप्तान बनाया गया है|
विराट, रोहित की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते ...
कहा जा रहा है कि विराट वनडे की कप्तानी से हटाए जाने पर खुश नहीं है और इसे लेकर उनमें नाराजगी झलख रही है| दरअसल, खबर है कि विराट आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे मैच में शामिल नहीं रहेंगे| विराट कोहली ने इस वनडे मैच में न खेलने की बात कही है| जहां अब यह माना जा रहा है कि विराट , रोहित की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं| इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया है|
रोहित भी नहीं खेलेंगे टेस्ट मैच ......
अभी टेस्ट मैच की कप्तानी विराट के पास ही है| विराट टेस्ट मैच की कप्तानी कर रहे हैं| अबजब वनडे के पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला जाना है तो ऐसे में रोहित इस मैच से बाहर हो गए हैं| हालांकि, रोहित के बारे में खबर है कि उन्हें चोट लगी है इसलिए वह इस मैच से बाहर हुए हैं| बताया जा रहा है कि वह प्रैक्टिस कर रहे थे इसी दौरान उनके हाथ में चोट लग गई|
दोनों अहम क्रिकेटरों की यह तल्खी ठीक नहीं?
अगर वाकई कप्तानी पर झंझट है और इसे लेकर दोनों अहम क्रिकेटरों में तल्खी पनपती है तो यह ठीक नहीं है| अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कैसे सब कुछ व्यवस्थित रखता है, देखना यह होगा| लेकिन जिस प्रकार की खबर विराट के बारे में वनडे न खेलने की है और रोहित का चोट से टेस्ट से बाहर हो जाना..... अब इसे संयोग कहें या कुछ और कि कोहली, रोहित की कप्तानी में नहीं खेलने वाले और रोहित शर्मा, विराट की कैप्टेंसी में।
पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का बयान ....
रोहित शर्मा के साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का भी बयान सामने आया है| गंभीर ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड में बल्लेबाज़ी की, वे ज़रूर चाहते कि वे साउथ अफ्रीका जाते। गंभीर ने कहा कि रोहित अपने जीवन के उस शिखर पर है कि वे किसी टेस्ट मैच को छोड़ना नहीं चाहेंगे। उनके ना खेलने से फर्क पड़ेगा|