आज सब क्लियर कर गए Virat Kohli, दर्द भी खूब छलका, क्या BCCI...क्या रोहित शर्मा, सबपर सुनिए उनकी बातें
Virat Kohli big statement on BCCI
Virat Kohli News: भारतीय क्रिकेट जगत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने आज वो सारी बातें क्लियर कर दीं, जिनपर अबतक कयासबाजी के जरिये काम चलाया जा रहा था| बुधवार को विराट कोहली इन बातों पर खुलकर सामने आये|
क्या थीं वो बातें ....
एक सबसे बड़ी बात विराट कोहली के बारे में यह चर्चा में थी कि वह आगामी समय में साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे और ऐसा वह इसलिए करेंगे कि क्योंकि उन्हें वनडे मैच के कप्तान पद से हटाया गया है और रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया गया है| बतादें कि, इस बात पर विराट ने कहा कि मैं वनडे मैच खेल रहा हूं, मैं भारतीय टीम का हिस्सा रहूंगा और मैं हमेशा से इसे खेलना चाहता था|
दूसरी सबसे बड़ी बात विराट कोहली के बारे में यह चर्चा में थी कि उनकी रोहित शर्मा से अनबन चल रही है और वह रोहित शर्मा की कप्तानी में मैच नहीं खेलना चाहते| इस पर विराट ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है| रोहित एक अच्छे प्लयेर हैं और रोहित में कप्तान की योग्यता है| जहां तक अनबन की बात है तो मैं कह रहा हूं कि रोहित और मेरे बीच कोई अनबन नहीं है| सब ठीक है|
तीसरी बड़ी बात जो विराट कोहली के बारे में कुछ ज्यादा ही फैल ही रही थी कि वनडे मैच के कप्तान पद से विराट का हटने का मन था या उन्हें हटा दिया गया| इस बात पर विराट कोहली का दर्द जरूर छलकता दिखा| विराट ने कहा कि मुझसे अचानक बात की जाती है और बताया जाता है कि अब आप वनडे के कप्तान नहीं हैं| विराट का कहना है कि उन्हें हटाए जाने से पहले इस विषय पर उनसे चर्चा नहीं की गई|
विराट कोहली का कहना है कि जब मैंने T20 कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया तो इससे पहले मैंने BCCI को इस बारे में सूचित किया था| मैंने BCCI से इस बारे में एक पूरी चर्चा की थी| इस चर्चा के दौरान मैंने यह भी कहा था कि मैं वनडे कप्तान और टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पारी जारी रखूंगा| हालांकि, इस दौरान मैंने यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर BCCI पदाधिकारी या चयनकर्ता नहीं चाहते कि मैं किसी भी जिम्मेदारी को संभालूं, तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं है| लेकिन उस दौरान मुझे इस बारे में कुछ कहा नहीं गया|
लेकिन कह बिना कप्तान पद से हटा दिया ....
विराट ने कहा कि वनडे कप्तान से हटाना था तो ठीक है लेकिन इस पर मुझसे चर्चा तो की जाती| हाल ही में मुझे अचानक बताया जाता है कि अब आप वनडे के कप्तान नहीं रहे|