बेअदबी करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए:विज
BREAKING
हरियाणा में अंबाला से इन अधिकारियों की होगी छुट्टी; कैबिनेट मंत्री अनिल विज का ऐलान, 'गब्बर' की गरज से अफसरों में हलचल मची ''या तो राव नरबीर मंत्री रहेगा या फिर आप लोग..''; हरियाणा में मंत्री राव नरबीर की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- मुझसे बुरा कोई नहीं होगा हरियाणा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी; पंचकूला में मोरनी के पास हादसा, स्पीड में बैलेंस बिगड़ा, कई बच्चे घायल, ड्राइवर गंभीर हरियाणा में किस मंत्री को कौन-सा विभाग; अनिल विज के पास 'गृह' न लौटने की चर्चा, इन मंत्रियों को ये विभाग संभव, CM दिल्ली में करवा चौथ पर कहां कब निकलेगा चंद्रमा; चंडीगढ़-दिल्ली समेत इन शहरों में यह रहेगी टाइमिंग, चांद को देखकर ही व्रत तोड़ेंगी महिलाएं

बेअदबी करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए:विज

बेअदबी करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए:विज

बेअदबी करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए:विज

लोगों को कानून में हाथ में नहीं लेना चाहिए

चंडीगढ़, 20 दिसम्बर। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बेअदबी करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए लेकिन यह काम कानून का है लोगों को कानून में हाथ में नहीं लेना चाहिए। 
सोमवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल एक भटकी हुई आत्मा है और रोज भटकना और दूसरों को भटकाना उनका काम है।
एचपीएससी में भर्ती घोटाले के संबंध में विधानसभा में काम रोको प्रस्ताव के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष किसी भी मुद्दे पर चर्चा करना चाहे तो कर सकता है, हम उसके लिए पूरी तरह से स्वागत करते हैं और पूरी तरह से तैयार है, परंतु यह काम रोको प्रस्ताव ठीक नहीं लगता है, काम को आगे बढ़ाओ, काम को आगे चलाओ यह होना चाहिए ना कि काम रोको होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एचपीएससी भर्ती घोटाले की जांच हो रही है और जांच पर किसी ने प्रश्नचिन्ह नहीं उठाया है और पुलिस बहुत गहराई से जांच और पूछताछ कर रही है। इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि विपक्ष को विधानसभा में अवसर मिलेगा और वे अगर बड़ी मछलियों के नाम बताएंगे, तो इस घोटाले से संबंधित बड़ी मछलियों को हम शाम तक पकड़ लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर जांच सही ना हो रही हो तो किसी भी एजेंसी से करवाई जा सकती है लेकिन जांच ठीक चल रही है।