1 लाख 13 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी एमवीआई के हमीरपुर स्थित घर में विजिलेंस
1 लाख 13 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी एमवीआई के हमीरपुर स्थित घर में विजिलेंस
मंडी विवेक अग्रवाल
मंडी सुंदरनगर में 1 लाख 13 हजार रुपये की रिश्वत के मामले में आरोपों में फंसे हमीरपुर निवासी एमवीआई अभिषेक शर्मा के हमीरपुर के वार्ड नंबर 9 में स्थित घर में भी विजिलेंस की टीम ने दबिश दी है। एमवीआई अपने कुछ साथियों के साथ लाइसेंस बनाने और गाड़ी की पासिंग की एवज में रिश्वत लेने के आरोपी हैं। मंडी विजिलेंस की टीम ने रविवार को नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 9 में स्थानीय वार्ड पार्षद पुष्पा तथा हमीरपुर विजिलेंस के टीम को साथ लेकर दबिश दी है। घर पर आरोपी एमवीआई के माता-पिता मौजूद थे। हालांकि दबिश के दौरान विजिलेंस की टीम के हाथ में कुछ खास नहीं लगा है लेकिन आगामी दिनों में विजिलेंस हमीरपुर में भी विभाग के कार्यालय में छानबीन कर सकती है। बताया जा रहा है कि सुंदरनगर के कंसा चौक में आरटीओ विभाग के एमवीआई ने गाड़ियों के लाइसेंस बनाने और पासिंग करने की तिथि निर्धारित की थी। इस बीच विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर यहां दबिश दी थी। इस दौरान विजिलेंस टीम ने एमवीआई अभिषेक शर्मा, उसके साथी प्रीतम और विनोद कुमार से गाड़ियों के लाइसेंस बनाने और पासिंग के नाम पर ली गई करीब 1 लाख 13 हजार रुपये की रकम बरामद की है। वही अब चर्चा यह भी है कि हमीरपुर में भी लाइसेंस और पासिंग के नाम पर इस तरह के कार्य होते रहे हैं। यहां पर भी रिश्वतखोरी के गिरोह की चर्चा उठती रही है। ऐसे में अब यहां पर भी आगामी दिनों में विजिलेंस की टीम जांच कर सकती है। …